 
                  Maithili Thakur का सियासी सफर शुरू होने वाला है !
Maithili Thakur News
लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर(Maithili Thakur) अब अपने संगीत की दुनिया से निकलकर राजनीति के मंच पर कदम रखने जा रही हैं। उन्होंने ये ऐलान किया है कि वो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से मधुबनी जिले की बेनीपट्टी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं। उनके इस फैसले पर परिवार के साथ-साथ उनके समर्थकों में भी उत्साह है।
पिता ने जताया गर्व
मैथिली के पिता रमेश ठाकुर ने बेटी के चुनाव लड़ने पर गर्व जताते हुए कहा कि अगर उनकी बेटी को ये मौका मिलता है, तो ये पूरे परिवार के लिए गर्व की बात होगी। रमेश ठाकुर ने बताया कि उन्होंने 1995 में बिहार को छोड़ दिया था क्योंकि उस समय राज्य में जातिगत राजनीति हावी हो गई थी, जिससे ब्राह्मण समुदाय के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अब जब बिहार में हालात बदले हैं – 24 घंटे बिजली, बेहतर सड़कें और कानून व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाएं सुधरी हैं – तब रमेश ठाकुर चाहते हैं कि उनका घर एक बार फिर अपना बन जाए। यही वजह है कि वे और उनका परिवार एक बार फिर बिहार की ओर रुख कर रहे हैं।
Maithili Thakur राजनीति में आने का निर्णय
मैथिली ठाकुर ने हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की। इन मुलाकातों से प्रभावित होकर उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया। मैथिली का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वे राजनीति में आएंगी, लेकिन अब जब उन्हें मौका मिला है, तो वो इसे गंवाना नहीं चाहतीं।

युवाओं और महिलाओं के लिए काम करने का संकल्प
मैथिली ठाकुर का उद्देश्य युवाओं और महिलाओं के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि वे खुद एक युवा हैं और युवाओं की समस्याएं बेहतर तरीके से समझ सकती हैं। साथ ही, वे चाहती हैं कि बिहार की बेटियों को और सशक्त बनाया जाए। उनका कहना है कि आज बिहार में महिलाएं रात 12 बजे भी सुरक्षित घर से बाहर निकल सकती हैं, ये बदलाव की निशानी है।
पलायन का दर्द और गांव से जुड़ाव
मैथिली ने कहा कि उनका परिवार भी उस पलायन का हिस्सा रहा है जो लाखों बिहारवासियों को झेलना पड़ा। अब वे वापस अपने गांव लौटकर सेवा करना चाहती हैं। गांव से उनका गहरा जुड़ाव है और बेनीपट्टी जैसे ग्रामीण क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा भी इसी भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाती है।
पार्टी के निर्णय को मानेंगी
हालांकि मैथिली ठाकुर ने बेनीपट्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन उन्होंने साफ किया है कि अंतिम निर्णय पार्टी का होगा और वे पार्टी के हर फैसले को मानेंगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ भी तय नहीं है और सबकुछ भगवान और पार्टी की मर्जी पर निर्भर है।

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/Qtg9i