 
                  दिल्ली HC की फटकार के बाद जागी केंद्र सरकार… एक साल के इंतजार के बाद केजरीवाल को लोधी एस्टेट में मिला Type-VII बंगला.
New Delhi : आखिरकार एक साल के लंबे इंतजार, Delhi High Court की कड़ी फटकार और केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व दिल्ली मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal को दिल्ली के VVIP Area Lodhi Estate में सरकारी बंगला आवंटित हो गया है… Type VII कैटेगिरी का ये बंगला नंबर 95, लोधी एस्टेट में है जो AAP के राष्ट्रीय कार्यालय और राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा. आवंटन राष्ट्रीय पार्टी प्रमुख के अधिकार के तहत हुआ है और Kejriwal ने सोमवार को इसका निरीक्षण कर मंजूरी दी.
1 साल का इंतजार और कोर्ट की फटकार

Arvind Kejriwal ने फरवरी 2025 में मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद 6, फ्लैगस्टाफ रोड का सरकारी बंगला खाली किया. AAP ने राष्ट्रीय पार्टी प्रमुख के तौर पर Type-VII या Type-VIII बंगला मांगा था जिसके लिए उन्होने मार्च 2025 में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जवाब में केंद्र सरकार ने कहा कि, “उपयुक्त घर की तलाश जारी है”. सुनवाई अप्रैल, जून, अगस्त तक टलती रही. आखिरकार केंद्र के लचीले रवैय्ये को देखते हुए सितंबर 2025 में HC ने केंद्र को फटकार लगाई कि “1 साल बाद भी आवंटन न देना प्रशासनिक असंवेदनशीलता है… 10 दिन में घर दें”.
VVIP Area में मिला मनपसंद बंगला
Delhi High Court की फटकार के बाद केंद्र ने आश्वासन दिया और लोधी एस्टेट का बंगला नंबर 95, Type-VII जो कि दूसरी सबसे बड़ी श्रेणी का बंगला होता है, Kejriwal को आवंटित किया. इस बंगले में 4 बेडरूम, लॉन, गैरेज, 3 नौकर क्वार्टर और ऑफिस स्पेस मिलता है.
बंगला मिलने पर बोली ‘आप’

AAP Media In charge अनुराग ढांडा ने कहा, “कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र ने बंगले का आवंटन किया… ये राष्ट्रीय पार्टी प्रमुख का हक है”. आपको बता दें यह बंगला मिलना पूर्व सीएम केजरीवाल के लिए प्रतीकात्मक जीत है. इससे पहले वे 5, फिरोजशाह रोड पर AAP MP अशोक मित्तल का घर पर अस्थायी रूप से रह रहे थे. लेकिन अब इस बंगले का आवंटन AAP के राष्ट्रीय विस्तार को मजबूत करेगा.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/ghozr