 
                  Chandigarh MC Meeting में हंगामा… सीनियर डिप्टी मेयर समेत 4 पार्षदों को निकाला, एजेंडा पेपर फाड़े. मेयर बबला ने विदेश अवॉर्ड दिखाया, लेकिन विरोध नहीं दब पाया

Chandigarh : सोमवार, 30 सितंबर को चंडीगढ़ नगर निगम (MC) की जनरल हाउस मीटिंग में खूब हंगामा देखने को मिला… Congress और AAP पार्षदों ने मेयर हरप्रीत कौर बबला के मॉस्को दौरे और निगम कर्मियों को सस्पेंड करने पर विरोध जताया. बहस बढ़ने पर विपक्ष ने वेल में उतर एजेंडा पेपर फाड़कर मेयर पर उछाले. मेयर ने 10 मिनट के लिए मीटिंग स्थगित की, फिर सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी, डिप्टी मेयर तरुणा मेहता, कांग्रेस पार्षद सचिन गालव और AAP पार्षद प्रेमलता को बाहर निकालने का आदेश दिया. मार्शलों ने उन्हें घसीटकर हटाया और खूब धक्कामुक्की हुई. नगर निगम का ऑफिस जैसे कुश्ती का अखाड़ा बन गया था.
ऐसे पार्षद कभी नहीं देखे- मेयर

मेयर ने कहा, “इन्होंने शहर के अवॉर्ड की बेइज्जती की… एजेंडा पेपर फाड़कर मुंह पर मारे हैं. ऐसे पार्षद कभी नहीं देखे”. मीटिंग में V3 रोड्स ट्रांसफर एजेंडा पास हुआ, लेकिन फाइनेंशियल क्राइसिस पर बहस नहीं हुई. AAP और कांग्रेस ने बहिष्कार की धमकी दी…
हंगामे की वजह क्या थी?

मेयर का विदेश दौरा – 17-18 सितंबर को मॉस्को BRICS फोरम में महिला सशक्तिकरण अवॉर्ड मिला… विपक्ष ने कहा, “शहर की समस्याओं पर फोकस करें, विदेश यात्रा पर खर्च न करें”. मेयर ने अवॉर्ड दिखाकर जवाब दिया, “आपके शहर को सम्मान मिला, लेकिन आप खुश नहीं हैं”.
कर्मियों का सस्पेंशन – 25 सितंबर को स्वच्छता अभियान में कचरा बिखेरने वाले 2 सैनिटेशन ऑफिसर्स सस्पेंड हुए… विपक्ष ने कहा, “मिनिस्टर मनोहर लाल के फोटो सेशन के लिए इवेंट था और निचले कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाया”. मेयर ने कहा, “लापरवाही से MC की छवि खराब हुई”.
बाहर निकाले गए पार्षद

सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर बंटी (BJP) – “निगम का फाइनेंशियल क्राइसिस सॉल्व नहीं”.
डिप्टी मेयर तरुणा मेहता (कांग्रेस) – “सस्पेंशन राजनीतिक बदले की कार्रवाई”.
कांग्रेस पार्षद सचिन गालव – “झाड़ू लगाने के विवाद में कर्मचारी सजा भुगत रहे”.
AAP पार्षद प्रेमलता – “मेयर का दौरा शहर की बजाय PR था”…
विपक्ष का आरोप

AAP काउंसिलर विजयपाल सिंह – “मेयर ने स्पेशल सेशन से इनकार किया. फाइनेंशियल हेल्थ क्रंबलिंग”…
कांग्रेस अध्यक्ष HS लकी – “BJP फंड्स मिसयूज कर रही है”.
मेयर ने कहा, “ओपोजिशन डिस्टर्बेंस क्रिएट कर रही”. हंगामा बढ़ता देख मार्शलों ने महिलाओं को घसीटा, धक्कामुक्की हुई. मीटिंग 30 मिनट में खत्म हो गई.

 
         
         
        