 
                  मानहानि केस में Kangana Ranaut को बठिंडा कोर्ट से झटका… VC याचिका खारिज. 27 अक्टूबर को व्यक्तिगत पेशी का आदेश. सुप्रीम कोर्ट का भी राहत से इंकार.
Chandigarh – Himachal Pradesh के मंडी से भाजपा सांसद और अभिनेत्री Kangana Ranaut के साथ विवादों का जैसे चोली दामन का साथ बन गया है… एक खत्म नहीं होता कि दूसरा शुरू हो जाता है. और कुछ तो ऐसे पुराने विवाद हैं जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे. किसान आंदोलन से जुड़े एक पुराने विवाद को लेकर अब Kangana को पंजाब की Bathinda Court से बड़ा झटका लगा है.
बठिंडा कोर्ट ने खारिज की याचिका

साल 2021 के किसान आंदोलन से जुड़े मानहानि केस में मंडी सांसद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश होने की इजाज़त मांगी थी जिसे Bathinda Court ने खारिज कर दिया है. अब Kangana को 27 अक्टूबर 2025 को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होना होगा. कोर्ट के आदेश की कॉपी SSP को भेजी गई है जो कंगना को समन प्राप्त कराएंगे. कुछ दिन पहले Supereme Court ने भी उनकी एक याचिका खारिज करते हुए राहत देने से इंकार कर दिया था.
मामला का पूरा विवरण
ये केस 2021 का है जब किसान आंदोलन चरम पर था… बठिंडा के बहादुरगढ़ जंडिया गांव की 87 वर्षीय महिंदर कौर ने कंगना के ट्वीट पर मानहानि का केस दायर किया. दरअसल कंगना ने एक वकील की पोस्ट रीट्वीट की थी जिसमें महिंदर कौर की फोटो के साथ लिखा था, “हाहाहा, ये वही दादी है जिसे Times Magazine में भारत की पावरफुल महिला फीचर किया गया था. वो 100 रुपए में उपलब्ध है. पाकिस्तानी पत्रकारों ने भारत के लिए शर्मनाक PR हाईजैक कर लिया”.
कंगना ने जोड़ा कमेंट

Kangana ने वकील की पोस्ट में कमेंट जोड़ते हुए काफी कुछ लिखा… जिसमें एक Line ने सबसे ज्यादा किसानों को आहत किया… वे थी, “किसान आंदोलन में महिलाएं 100-100 रुपए लेकर शामिल होती हैं”.
महिंदर कौर का पलटवार

मामला तूल पकड़ने पर महिंदर कौर ने कहा, “कंगना क्या जानें खेती क्या होती है? वह कमली (पागल) है… उसके बयान पर लानत है. किसानी में पसीना बहता है, खून गर्म होता है. 100 रुपए से क्या करना? कंगना ने गलत तोहमत लगाई… कभी किसी के लिए गलत न बोलें”.
मानहानि का केस दर्ज
Kangana ने दावा किया कि उन्होंने केवल रीट्वीट किया, कोई मूल टिप्पणी नहीं… लेकिन Court ने कहा कि रीट्वीट से मानहानि हुई और माफी न मांगने से केस मजबूत. सुनवाई 13 महीने चली, फरवरी 2022 में समन जारी हुए, Punjab Haryana High Court ने अगस्त 2025 में याचिका खारिज कर ट्रायल को मंजूरी दी. Supreme Court ने उनकी याचिका खारिज करते हुए राहत देने से इंकार कर दिया. इसके बाद Kangana Ranaut ने अपनी याचिका वापस ले ली और अब उन्हे Punjab की बठिंडा कोर्ट में पेश होना होगा.

 
         
         
        