 
                  Lawrence Bishnoi Gang की उलटी गिनती शुरू!
Lawrence Bishnoi Gang News
कनाडा सरकार ने भारत में सक्रिय लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। ये फैसला देश में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और प्रवासी भारतीयों को हो रही धमकियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस कदम से अब बिश्नोई गैंग की संपत्तियों को जब्त करने, बैंक खातों को फ्रीज करने और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का रास्ता साफ हो गया है।
Lawrence Bishnoi Gang पर क्या हैं आरोप?
लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर हत्या, उगाही, आगजनी और गोलीबारी जैसी गंभीर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं। खासकर ये गैंग भारतीय मूल के व्यवसायियों, सांस्कृतिक हस्तियों और समुदाय के अन्य लोगों को निशाना बनाता है। आरोप है कि लॉरेंस बिश्नोई भारत में जेल के अंदर से मोबाइल फोन के माध्यम से गैंग की गतिविधियां संचालित करता है।

कनाडा का सख्त रुख
कनाडा सरकार ने कहा है कि इस गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने से वहां रह रहे भारतीय समुदाय को राहत मिलेगी, जो पिछले कुछ समय से डर और धमकी के माहौल में जीने को मजबूर था। पब्लिक सेफ्टी मंत्री गैरी अनंदसंगरी ने साफ कहा कि “हिंसा और आतंक का कनाडा में कोई स्थान नहीं है।”
क्या होगा इस फैसले का असर?
- अब कनाडा में कोई भी व्यक्ति अगर इस गैंग को आर्थिक मदद करता है या इसके लिए काम करता है, तो वो कानूनी रूप से अपराधी माना जाएगा।
- गैंग से जुड़ी संपत्तियों को जब्त किया जा सकेगा और बैंक खातों को सीज किया जा सकेगा।
- गैंग के समर्थकों और सहयोगियों के खिलाफ भी मुकदमा चलाया जाएगा।
भारत-कनाडा संबंधों पर प्रभाव
पिछले साल कनाडाई एजेंसी RCMP ने दावा किया था कि भारत इस गैंग का इस्तेमाल कनाडा में उगाही और हत्याओं के लिए कर रहा है, विशेषकर खालिस्तान समर्थकों को निशाना बनाने के लिए। हालांकि भारत ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वो कनाडा के साथ मिलकर इस गैंग की आर्थिक गतिविधियों पर रोक लगाने की कोशिश कर रहा है।
Surya Kumar Yadav का मास्टर पंच, कहा- जब PM Modi खुद फ्रंटफुट पर…

 
         
         
        