 
                  Punjabi Singer Rajvir Jawanda तीसरे दिन भी वेंटिलेटर पर… Fortis Hospital में जारी इलाज, मिलने पहुंचे सीएम मान. गलत खबरें फैलाने वालों से अपील, फैंस ने की दुआ
Mohali : Punjabi Singer & Actor Rajvir Jawanda तीसरे दिन भी मोहाली के Fortis Hospital में वेंटिलेटर पर हैं… 27 सितंबर को Shimla जाते समय हिमाचल प्रदेश के Baddi के पास उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई थी. अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी भी सिंगर की हालत “क्रिटिकल” बनी हुई है. न्यूरोसर्जरी और क्रिटिकल केयर टीम Rajvir के सिर और रीढ़ की गंभीर चोटों की लगातार निगरानी कर रही है. 27 सितंबर को अस्पताल पहुंचने पर उन्हें Advance Life Support पर रखा गया और बताया जा रहा है कि Rajvir को तब कार्डियक अरेस्ट भी आया था.
कब और कैसे हुआ हादसा?

चश्मदीदों की मानें तो शनिवार, 27 सितंबर को पिंजौर-नालागढ़ रोड पर HSVP सेक्टरों के पास सांडों को बचाते हुए Rajvir की बाइक जीप से टकराई थी… वे 4 दोस्तों के साथ Baddi To Shimla Ride पर जा रहे थे. शौरी अस्पताल के डॉ. विमल के मुताबिक ‘हादसे के तुरंत बाद जब राजवीर जवंदा को लाया गया था वो बेसुध थे, पल्स धीमी चल रही थी. इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे तुरंत पंचकूला रेफर किया गया और फिर मोहाली के फोर्टिस अस्पताल’.
मिलने पहुंचे पंजाब के CM Mann

रविवार, 28 सितंबर को Punjab CM Bhagwant Mann राजवीर जवंदा का हाल जानने फोर्टिस अस्पताल पहुंचे जहां उन्होने परिवार से बातचीत की और डॉक्टरों से अपडेट लिया. CM Mann ने कहा, “परिवार ने बताया कि शनिवार को हालत बहुत खराब थी… हार्ट ठीक से काम नहीं कर रहा था. 4 लाइफ सपोर्ट मशीनों पर थे सिंगर. लेकिन अब थोड़ा सुधार है… एक मशीन हटा दी गई है लेकिन बेहोशी बनी हुई है. छाती और अन्य टेस्ट होंगे. पंजाब का जज्बे वाला नौजवान राजवीर संस्कृति फैलाता है. फैंस की दुआएं चमत्कार करेंगी… सोशल मीडिया पर गलत खबरें न फैलाएं, इससे परिवार को दुख होता है”. फिलहाल सिंगर का हाल जानने Punjabi Film Industry की तमाम बड़ी हस्तियां पहुंच रही हैं साथ ही फैंस की दुआओं का दौर जारी है.
राजवीर जवंदा का सफर

Rajvir Jawanda का जन्म 1990 में पंजाब के Ludhiana जिले के जगराओं में हुआ था. ये जट्ट सिख परिवार से आते हैं. पिता करम सिंह जवंदा Punjab Police में अधिकारी हैं जबकि परमजीत कौर गृहिणी हैं. 2014 में “मुंडा लाइक मी” से डेब्यू किया. हिट्स: “कली जवांदी दी”, “मेरा दिल”, “सरदारि”, “कमला”… फिल्में: “जिंद जां”, “मिंदो तसीलदारनी”, “काका जी”.
पंजाबी सिंगर्स का समर्थन

दिलजीत दोसांझ – हमारे प्यार भाई राजवीर बहुत ही अच्छा गाते हैं… दुआओं में बहुत असर होता है. उनके सभी फैंस दिल से उनके लिए दुआ करें ताकि वो जल्द ठीक होकर स्टेज पर लौट सकें.
कंवर ग्रेवाल – राजवीर का इलाज चल रहा है. वो सर्वाइव भी कर रहा है लेकिन कुछ सज्जन RIP लिख रहे हैं. ये बिलकुल मंजूर नहीं. हाथ जोड़कर विनती है कि चंद व्यूज़ के लिए गलत खबरें न फैलाएं.
कुलविंदर बिल्ला – वाहेगुरू जी की कृपा से डॉक्टर ने बताया कि राजवीर की सेहत में फर्क है… कृप्या गलत पोस्ट डालकर परिवार और उनके चाहने वालों का दिल न तोड़ें.
हरभजन मान – मैं अभी फोर्टिस अस्पताल से ठीक होकर लौटा हूं… लोगों की दुआ कभी बेकर नहीं जाती. राजवीर जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.
मनकीरत औलाख – फैंस की दुआएं चमत्कार करेंगी… राजवीर जल्द ही हम सबके बीच लौटेंगे और गाने गाएंगे.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/crjZw
https://shorturl.fm/fjcJi