Ambala Cant. Civil Hospital में हंगामा… रेडियोग्राफरों पर हमले के बाद हड़ताल पर स्टाफ. स्वास्थ्य सेवाएं ठप… PMO ने की बातचीत, लेकिन हड़ताल बरकरार

Ambala Cant : 27 सितंबर, शनिवार को अंबाला कैंट के Civil Hospital में रेडियोग्राफरों पर हमले की घटना ने अब तूल पकड़ लिया है… घटना के बाद चतुर्थ श्रेणी और ग्रुप-सी कर्मचारी सोमवार, 29 सितंबर को हड़ताल पर उतर आए. इससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप हो गईं और सैकड़ों मरीज बेहाल हो गए. शनिवार को हुए हमले में 3 रेडियोग्राफर घायल हुए थे जिनमें अस्पताल का सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल था. अब कर्मचारियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर काम बंद कर दिया.
घटना की विस्तृत जानकारी

- हमला – एक्स-रे रूम के बाहर आपसी रंजिश में 5-6 युवकों ने डंडों से 3 रेडियोग्राफरों पर हमला किया… हमलावरों में सिक्योरिटी गार्ड का नाम आया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में ही भर्ती कराया गया.
- हड़ताल की वजह – कर्मचारियों का आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड हमलावरों से मिला हुआ था. उन्होंने कहा, “सुरक्षा में लगे कर्मी ही हिंसा में शामिल होंगे, तो स्टाफ कैसे सुरक्षित रहेगा?”
- स्वास्थ्य सेवाएं ठप – सोमवार सुबह 9 बजे से OPD, पर्ची काउंटर और अन्य सेवाएं बंद… मरीज घंटों लाइन में खड़े रहे, लेकिन इलाज न हो सका. बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित.
PMO की कोशिश, लेकिन कर्मचारी अड़े

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) पूजा पेंटल ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों से बात की… उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रबंधन हमलावरों पर सख्त कार्रवाई करेगा और सुरक्षा मजबूत करेगा. लेकिन कर्मचारियों ने कहा, “ठोस लिखित गारंटी नहीं मिली इसलिए काम नहीं लौटेंगे”.
जारी हड़ताल, मरीज बेहाल

Ambala Cant. के सिविल अस्पताल में सुबह से सैकड़ों मरीज OPD में पर्ची कटवाने आए लेकिन काउंटर खाली… डॉक्टर भी उपलब्ध नहीं थे. एक बुजुर्ग मरीज ने बताया कि ‘घंटों से इंतजार कर रहे लेकिन न डॉक्टर मिल रहे न इलाज. सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं मिलेगा तो गरीब आदमी कहां जाएगा?’ वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि स्टाफ के लिए कड़े सुरक्षा कदम उठाएंगे और हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा. अस्पताल प्रबंधन ने हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है और मामले की जांच जारी है.

https://shorturl.fm/jT35X