Demo Picture...
नूंह के इंदाना गांव में Police Team पर पथराव और Firing… Punjab से लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले गैंग पर Raid. 3 पुलिसकर्मी घायल, 13 गिरफ्तार
Nuh : Haryana के नूंह जिले के इंदाना गांव में बिछौर थाना क्षेत्र पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला हो गया… ये हमला Punjab से लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले गैंग ने किया जिसपर रेड करने के लिए तावड़ू CIA, पुन्हाना CIA और बिछौर थाना की पुलिस गई थी. पुलिस का दावा है कि मुख्य आरोपी Azad ने पिस्टल से फायरिंग की, जबकि उसके साथियों ने राइफल और देसी कट्टे से गोली चलाई. भीड़ ने पथराव किया, JCB से रास्ता रोका और वाहनों में तोड़फोड़ की. हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए, जिन्हें पुन्हाना CHC में भर्ती कराया गया.
पंजाब से गाड़ियां चोरी का मामला

- गिरोह का कारोबार – नूंह के बिछौर थाना क्षेत्र के 15 सदस्यीय गिरोह ने पंजाब से 250-300 लग्जरी गाड़ियां चुराईं और नूंह में सस्ते दामों पर बेचीं. Punjab Police ने तावड़ू CIA के साथ रेड की लेकिन मुख्य आरोपी आजाद फरार. उसके खिलाफ पंजाब में 3 और आंध्र प्रदेश में 1 केस.
- रेड का उद्देश्य – CIA को सूचना मिली कि Azad के घर पर चोरी मामले के आरोपी शाहिद और शाहरुख मौजूद हैं जिसके बाद संयुक्त टीम ने दबिश दी.
कब और कैसे हुआ हमला?

Police ने चोरी के आरोप में Azad के घर को घेरा तो उसने पिस्टल से फायरिंग कर दी… एक सिपाही के हाथ में गोली छूकर निकली. Azad भागा, पिस्टल गिर गई जो पुलिस ने अपने कब्जे में ली. इसके बाद Azad ने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया. महिलाएं-पुरुष पथराव करने लगे… अरशद नाम के आरोपी ने JCB से रास्ता रोका. इसके अलावा खालिद ने राइफल और वसीम अकरम ने देसी कट्टा से Firing की. भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ की और एक घंटे तक पथराव चला जिससे 3 पुलिसकर्मी घायल हुए. बचाव में पुलिस ने हवाई फायर किए.
गिरफ्तारियां और बरामदगी

पुलिस ने इस मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें मुख्य आरोपी Azad की पत्नी शाहीना (40), भतीजी नायमा (20), पड़ोसी नजमा (30), शौकीन (27), जावेद (30), लियाकत (43), नासिर (35), हफीज (25), अजरुद्दीन (27), मुश्ताक (43), रिहान, यूसुफ (28), वाजिद (24) हैं. साथ ही राइफल, देसी कट्टा, पिस्टल जैसे तमाम हथियार बरामद किए.
पथराव पर पुलिस का बयान

थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने मामले पर बयान देते हुए कहा कि, “आरोपियों ने 1 घंटे तक पथराव-फायरिंग की… लेकिन अब शांति है”. वहीं DSP Rana ने बताया कि “गिरोह ने पंजाब से 200-300 लग्जरी गाड़ियां चुराईं, नूंह में बेचीं. मुख्य आरोपी आजाद फरार हो गया जिसपर पंजाब-आंध्र में केस हैं”. फिलहाल गांव में शांति बहाली के लिए पुलिस तैनात है लेकिन ये घटना एक बार फिर से Nuh में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ी कर रही है.

https://shorturl.fm/Mc8Uq
https://shorturl.fm/HDClH
https://shorturl.fm/alf09
https://shorturl.fm/rx4V8