 
                  गुरुग्राम में डिवाइडर से टकराई Thar, 5 की मौत, 1 घायल… UP नंबर वाली SUV में 6 युवा थे सवार. मृतकों में रायबरेली के एक जज की बेटी. जांच में जुटी पुलिस
Gurugram : Delhi NCR से जुड़े गुरुग्राम से शनिवार सुबह दर्दनाक खबर सामने आई है… जहां दिल्ली की ओर आ रही एक तेज रफ्तार Mahindra Thar SUV सुबह करीब 4:15 बजे डिवाइडर से टकराई और पलट गई. ये हादसा नेशनल हाईवे-48 के झाड़सा चौक Exit No-9 के पास हुआ जब बेकाबू थार ने डिवाइडर को टक्कर मारी. हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल को पुलिस ने मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. UP 81 CS 2319 नंबर की थार SUV में 6 युवा जिसमें 3 लड़के, 3 लड़कियां सवार थे… ये लोग यूपी से Gurugram बर्थडे पार्टी के लिए आए थे.
राहगीरों की आखोंदेखी

राहगीरों ने बताया कि SUV दिल्ली की ओर स्पीड में आ रही थी… Exit 9 से नीचे उतरते ही ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया, Car डिवाइडर से टकराई और पलट गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई. तस्वीरों में गाड़ी की हालत देख कर पता लगाया जा सकता है कि ये Accident कितना भीषण रहा होगा.
हादसे की पूरी जानकारी
- समय और जगह – सुबह 4:15 बजे, NH-48, झाड़सा फ्लाईओवर के पास. गाड़ी यूपी से आई, 6 युवा थे सवार.
- एक्सीडेंट की वजह – ओवरस्पीडिंग… पुलिस ने कहा कि ड्राइवर ने कंट्रोल खोया.
- बचाव कार्य – राहगीरों ने सूचना दी… गुरुग्राम पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस पहुंचीं. 4 मौके पर मरे, 2 को अस्पताल ले जाया गया जहां एक की मौत हो गई.
मृतकों में जज की बेटी

मृतकों में एक लड़की 19 साल की प्रतिष्ठा मिश्रा रायबरेली के जज की बेटी थीं… अन्य मृतकों की पहचान… अश्विनी पांडे (19), केशव कुमार (19), अश्वर्या मिश्रा (19), उज्ज्वल (19), घायल – कृष्णा (18). सामने आई जानकारी के अनुसार ये सभी युवा DU के स्टूडेंट थे और गुरुग्राम के एक Pub से किसी साथी का जन्मदिन मना कर लौट रहे थे…
पुलिस जांच और बयान
Gurugram Police ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे… SHO ने कहा, “ओवरस्पीडिंग मुख्य कारण. CCTV फुटेज और साक्ष्य जुटाए जा रहे”. Mahindra Thar SUV को लेकर लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही हैं जिससे अब हर Thar सवार को शक की नजर से देखा जाने लगा है. ये एक चिंता का विषय है क्योंकि इससे Mahindra जैसी बड़ी कंपनी की साख पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/fXx6D
https://shorturl.fm/z9LZl