 
                  Faridabad में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के PSO करतार की मौत. रिवॉल्वर साफ करते वक्त चली गोली. मामले की जांच में जुटी पुलिस
Faridabad : 25 सितंबर, सोमवार की रात केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की सुरक्षा में तैनात पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) Kartar की रिवॉल्वर से गोली लगने से मौत हो गई… पुलिस के अनुसार ये हादसा रिवॉल्वर साफ करते वक्त हुआ… घटना बल्लभगढ़ के सेक्टर-3, मकान नंबर-1680 में हुई जहां Kartar अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे. वे पाली के कोट गांव के निवासी थे.
हादसे का पूरी जानकारी

- समय और जगह – रात करीब 11 बजे, बल्लभगढ़ सेक्टर-3 में, किराए के मकान में हुए.
- कारण – सर्विस रिवॉल्वर की सफाई करते वक्त अनजाने में गोली चली और सिर में लगी.
- मौत – परिजनों उन्हें तुरंत फरीदाबाद के सिविल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
शुरुआती पुलिस जांच
Faridabad के बल्लभगढ़ सेक्टर-3 चौकी इंचार्ज अजीत ने बताया कि Kartar का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है… प्रारंभिक जांच में हादसा ही लग रहा, लेकिन पूरी तहकीकात की जा रही. कोई संदिग्ध परिस्थिति नहीं मिली है. मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की सुरक्षा में तैनात Kartar लंबे समय से सेवा दे रहे थे. परिवार में पत्नी और बच्चे हैं… घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/jz65j