ताऊ देवीलाल की 112वीं जयंती पर Rohtak में इनेलो का ‘रैला’… अर्जुन चौटाला का सरकार पर निशाना. सुखबीर बादल पहुंचे, पूर्व AAP नेता शामिल हुए
Rohtak : गुरुवार, 25 सितंबर को भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और किसान नेता रहे स्वर्गीय चौधरी देवीलाल चौटाला की 112वीं जयंती खूब धूमधाम से मनाई जा रही है… इस खास अवसर पर इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने रोहतक की नई अनाज मंडी में ‘सम्मान दिवस समारोह’ के रूप में विशाल रैली का आयोजन किया है जिसे ‘रैला’ का नाम दिया गया है. इस ‘रैला’ के जरिए इनेलो, Haryana की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी की ताकत दिखाने और राजनीतिक जमीन तलाशने का प्रयास कर रही है.
कई राज्यों से आए समर्थक-कार्यकर्ता

रैली में हरियाणा के साथ पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना से भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे. इस दौरान मंच पर INLD प्रमुख अभय सिंह चौटाला, अर्जुन चौटाला, कांता चौटाला और पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे.
पूर्व सीएम हुड्डा के गढ़ में हुंकार
यह रैली खासतौर पर हरियाणा के Rohtak में आयोजित की गई है जो पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है… अब हुड्डा के गढ़ को इनेलो का गढ़ बताते हुए इनेलो प्रमुख Abhay Singh Chautala की ओर से शक्तिप्रदर्शन किया गया. रैली में महिलाओं की भारी उपस्थिति रही, जिनमें से ज्यादातर हरी चुनरियां पहनकर देवीलाल के गीतों पर नाचती दिखीं. रैली में आने वाले विशाल जनसमूह को देखते हुए इनेलो ने 3 बड़े पंडाल, VIP पार्किंग और 10 LED स्क्रीन की व्यवस्था पहले से की गई थी.
अर्जुन चौटाला का सैनी सरकार पर हमला

अपने संबोधन में Arjun Chautala ने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा, “सरकार ने सरकारी स्कूल बंद कर शराब के ठेके खोलने का काम किया है… ताऊ देवीलाल जैसे किसान नेता की विरासत को भुला दिया”. चौटाला ने जोर देकर कहा कि INLD किसानों, मजदूरों और गरीबों के लिए संघर्ष जारी रखेगी.
पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम पहुंचे

इस खास अवसर पर चौटाला परिवार से 50 साल पुराने पारिवारिक संबंधों के चलते पंजाब के पूर्व डिप्टी CM Sukhbir Singh Badal भी पहुंचे और चौटाला परिवार के साथ मंच साझा किया… जनता को संबोधित करते हुए बादल ने कहा, “देवीलाल साहब किसानों के मसीहा थे… उनकी विरासत को इनेलो मजबूती से आगे बढ़ाएगी”. उनके अलावा पता चला है कि अन्य अतिथियों में जम्मू-कश्मीर के डिप्टी CM सुरिंदर कुमार चौधरी, राजस्थान के नागौर MP हनुमान बेनिवाल, तेलंगाना की K कविता और कांग्रेस के पूर्व मंत्री संपत सिंह शामिल हुए हैं.
इनेलो में शामिल पूर्व AAP नेता
कार्यक्रम के दौरान Hisar के पूर्व AAP जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने मंच पर इनेलो जॉइन की… Abhay Chautala ने उनका स्वागत करते हुए कहा, “INLD सबको साथ लेकर चलेगी”. ये पार्टी को मजबूत करने का संकेत है. रैली से पहले चौटाला परिवार ने हरियाणा की पूरी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर कार्यकर्ताओं को जुटाया और पार्टी को मजबूत करने का काम किया. आपको बता दें ये पहली रैली है जो पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला के निधन के बाद Abhay Chautala के नेतृत्व में हो रही… ये पार्टी की नई पीढ़ी को स्थापित करने के प्रयास के साथ-साथ सियासी जमीन तलाशने की कोशिश भी है.

https://shorturl.fm/R0tML