 
                  Leh Ladakh में हिंसक प्रदर्शन… लेह में BJP कार्यालय फूंका, CRPF की गाड़ी जलाई. वांगचुक ने की हिंसा बंद करने की अपील, तोड़ा अनशन
Leh Ladakh : 24 सितंबर, बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में जोरदार हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया है… ये प्रदर्शन पूर्ण राज्य की मांग को लेकर किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने भाजपा कार्यालय में आग लगा दी और CRPF की एक सुरक्षा गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. पुलिस पर पत्थरबाजी की गई तो सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. यह प्रदर्शन जलवायु कार्यकर्ता Sonam Wangchuck के समर्थन में था, जो 10 सितंबर से भूख हड़ताल पर बैठे थे. मांगें पूरी ना होने के चलते आज युवा संगठनों ने बंद का आह्वान किया था जो हिंसक झड़प में बदल गया.
वांगचुक ने तोड़ा अनशन

हिंसा के बाद वांगचुक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर कहा, “यह लद्दाख के लिए दुख का दिन है… हम 5 साल से शांति का रास्ता अपना रहे थे. अनशन किया, लेह से दिल्ली तक पैदल गए. आज शांति असफल हो रही है… युवाओं से अपील है कि बेवकूफी बंद करें. हम अनशन तोड़ रहे हैं और प्रदर्शन रोक रहे हैं”. ये प्रदर्शन लेह एपेक्स बॉडी (LAB) युवा विंग का था, जो वांगचुक के नेतृत्व में चल रहा था… वांगचुक ने कहा, “हिंसा हमारी मांग को नुकसान पहुंचाएगी”.
क्यों और कैसे भड़की हिंसा?

सोशल मीडिया पर प्लानिंग – मंगलवार को सरकार की कोई प्रतिक्रिया न आने पर सोनम के समर्थकों ने लेह हिल काउंसिल ऑफिस के सामने प्रदर्शन की योजना बनाई… रात में सोशल मीडिया पर प्रोटेस्ट कॉल किया गया.
हजारों की भीड़ एकजुट – बुधवार सुबह हिल काउंसिल के बाहर हजारों प्रदर्शनकारी जमा हो गए… पुलिस ने बैरिकेडिंग की लेकिन बहस झड़प में बदल गई.
झड़प और हिंसा – पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज किया… उग्र भीड़ ने CRPF की गाड़ी जलाई. BJP कार्यालय में घुसकर आग लगाई और तोड़फोड़ की. कुछ लोग घायल हुए भी हुए.
बीजेपी की बढ़ी परेशानी

आपको बता दें 2019 में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद Jammu Kashmir और Ladakh केंद्र शासित प्रदेश बने थे… सरकार ने हालात सामान्य होने पर राज्य दर्जा बहाल करने का वादा किया था. इस मामले को लेकर केंद्र और लेह एपेक्स बॉडी (LAB)-कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (KDA) के बीच अगली बैठक 6 अक्टूबर को दिल्ली में होनी है. लेकिन अक्टूबर 2025 में होने वाले लेह ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव से पहले ये प्रदर्शन BJP के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. फिलहाल हालात को शांत करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं.

 
         
         
        