पंचकूला में Mata Mansa Devi मंदिर के बाहर ASI पर हमला… दुकानदारों ने वर्दी फाड़ी, सिर में पत्थर मारा. FIR दर्ज, सुरक्षा बढ़ाई गई
Panchkula : मंगलवार 23 सितंबर को पंचकूला Mata Mansa Devi मंदिर से एक हैरान परेशान करने वाली खबर सामने आई है जहां पुलिसकर्मियों को पीटा गया और उनकी वर्दी फाड़ी गई. खबरों की मानें तो सेक्टर-5 माता मनसा देवी काम्प्लेक्स थाना के जांच अधिकारी ASI सुखजेंट सिंह पर कुछ दुकानदारों ने हमला किया. उनके सिर में पत्थर मारा, हमलावरों ने उनकी वर्दी फाड़ दी. साथ ही कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई.
कब और कैसे घटी घटना?

Navratri Mele के दौरान ये घटना हुई जब एक महिला शिकायत पर ASI जांच के लिए पहुंचे थे… ASI सुखजेंट सिंह ने बताया कि वे ‘एक महिला की शिकायत पर मार्केट गए तो देखा कि कुछ लोग PCR और राइडर पुलिसकर्मियों से झगड़ रहे थे. बीच-बचाव के दौरान पीछे से किसी ने मेरे सिर में पत्थर मारा. सोना नाम की महिला ने बाजू पकड़कर मेरी वर्दी फाड़ी जबकि उसके बेटे साहिल ने जेब से पत्थर निकालकर मार दिया. पत्थर लगने से खून बहने लगा, तो रूमाल से दबाया’.
सिविल अस्पताल में इलाज
घायल ASI को लहुलुहान हालत में साथी पुलिसकर्मी तुरंत Civil Hospital Sector-6 ले गए जहां उनका इलाज करवाया गया. Mansa Devi के प्रसाद मार्केट के दुकानदारों ने दावा किया कि ASI के साथ धक्का-मुक्की तो हुई थी लेकिन सबसे हमले से इंकार कर दिया.
FIR दर्ज, सुरक्षा बढ़ाई

Panchkula Sector-5 थाना के SHO ने बताया कि इस मामले में भैसा टिब्बा के निवासी महेंद्र सिंह, उसकी पत्नी सोना, बेटा साहिल, बेटी नेहा के खिलाफ BNS की धारा 115(2) (सरकारी कार्य में बाधा), 221 (वर्दी फाड़ना), 190 (मारपीट), 191(2) (समूह से हमला), 121 (धोखाधड़ी), 351(2) (आपराधिक धमकी), 132 (शस्त्र से हमला) के तहत FIR दर्ज की गई है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार भी किया जाएगा.
मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ाई

Navratri Mele के दौरान आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए वैसे भी मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ाई गई थी… लेकिन अब इस विवाद के चलते प्रसाद मार्केट में गश्त तेज कर दी गई है साथ ही सादे कपड़ों में भी कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. माना जा रहा है कि DC सतपाल शर्मा ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे, जो मार्केट विवाद से जुड़े हो सकते हैं. मंदिर परिसर के बाहर प्रसाद मार्केट में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

https://shorturl.fm/U08mv
https://shorturl.fm/hBgfW