 
                  71st National Film Awards: शाहरुख-रानी को बड़ा सम्मान, मोहनलाल को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
71st National Film Awards Update
दिल्ली के विज्ञान भवन में 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (71st National Film Awards) का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में भारतीय सिनेमा की कई बड़ी हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी जैसे सितारे सुर्खियों में रहे, वहीं मलयालम सिनेमा के दिग्गज मोहनलाल को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड प्रदान किया गया।
शाहरुख खान को मिला नेशनल अवॉर्ड
शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ में दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। इस फिल्म में उन्होंने डबल रोल निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया था। उनके मंच पर आते ही पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।

रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस
रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला। उनकी भावनात्मक और सशक्त भूमिका ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।


विक्रांत मैसी और 12वीं फेल की जीत
विक्रांत मैसी को ‘12वीं फेल’ में निभाए गए प्रेरक किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का सम्मान दिया गया। इसी फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड और इसके निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा को भी विशेष सम्मान मिला। यह फिल्म आम छात्रों की जद्दोजहद और सफलता की गाथा पर आधारित है।
मोहनलाल को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
मलयालम सिनेमा के महानायक मोहनलाल को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। चार दशक लंबे करियर में उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। कॉमेडी से लेकर थ्रिलर और गहन किरदारों तक, उनके अभिनय की बहुमुखी प्रतिभा ने भारतीय सिनेमा को समृद्ध किया है।

विजेताओं की झलक
- बेस्ट हिंदी फिल्म – कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री
- बेस्ट डायरेक्शन – सुदीप्तो सेन (द केरल स्टोरी)
- सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
- बेस्ट रीजनल फिल्में – तेलुगु (भगवंत केशरी), तमिल (पार्किंग), गुजराती (वश), कन्नड़ (द रे ऑफ होप)
- सर्वश्रेष्ठ गायन – शिल्पा राव (महिला पार्श्वगायिका – चलेया, जवान), प्रेमिष्ठुन्ना (पुरुष गायक – बेबी, तेलुगु)
- सर्वश्रेष्ठ तकनीकी श्रेणियां – द केरल स्टोरी (सिनेमैटोग्राफी), रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (कोरियोग्राफी), सैम बहादुर (मेकअप और कॉस्ट्यूम), एनिमल (साउंड डिजाइन व री-रिकॉर्डिंग मिक्सिंग)
- विशेष उल्लेख – एनिमल, हनुमान (तेलुगु), बलगम (गीतकार)
- नॉन-फीचर फिल्म अवॉर्ड्स – गॉड, वल्चर एंड ह्यूमन (सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री), सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन टू नो (सर्वश्रेष्ठ पटकथा, कन्नड़), द फर्स्ट फिल्म (सर्वश्रेष्ठ संगीत, हिंदी)

 समारोह की खास झलकियां
समारोह की खास झलकियां
कार्यक्रम में शाहरुख और रानी मुखर्जी साथ बैठे नजर आए। शाहरुख ब्लैक लुक में तो वहीं रानी ब्राउन साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं। विक्रांत मैसी भी अपने ऑफ-व्हाइट सूट में आकर्षण का केंद्र बने। पूरे विज्ञान भवन में इन कलाकारों को सम्मानित होते देख तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।
The Bads Of Bollywood Review: SRK के बेटे Aryan Khan ने Bollywood को हिला डाला !

 समारोह की खास झलकियां
समारोह की खास झलकियां 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/t86P7
https://shorturl.fm/ug0XE