Trump के तेवर देख टेलीप्रॉम्पटर हुआ बेकाबू, UN की लग गई लंका !

Trump के तेवर देख टेलीप्रॉम्पटर हुआ बेकाबू, UN की लग गई लंका !

UN पर भड़के Trump, जमकर सुनाया, गिना डालीं समस्याएं !

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की 80वीं बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump) का भाषण चर्चा का विषय बन गया। ट्रंप ने अपने संबोधन की शुरुआत ही संयुक्त राष्ट्र पर तंज कसते हुए की। कारण था—खराब टेलीप्रॉम्पटर। उन्होंने कहा कि जैसे ये टेलीप्रॉम्पटर काम नहीं कर रहा, वैसे ही संयुक्त राष्ट्र भी अपने काम को सही ढंग से अंजाम नहीं दे पा रहा है।

खराब टेलीप्रॉम्पटर पर भड़के Trump

भाषण की शुरुआत में जब ट्रंप ने देखा कि टेलीप्रॉम्पटर काम नहीं कर रहा, तो उन्होंने तुरंत इस पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ये लोग एक काम भी ठीक से नहीं कर पा रहे। जिस संगठन की स्थापना शांति कायम करने के लिए हुई थी, वो सिर्फ सख्त शब्दों वाले पत्र लिखने तक सिमट गया है। जंग रुकवाने का काम मुझे करना पड़ रहा है।”

Trump का दावा, 7 महीने में 7 युद्ध रोके

ट्रंप ने अपने संबोधन में दावा किया कि उन्होंने 7 महीने में 7 युद्ध रोकने का काम किया और लाखों लोगों की जान बचाई। उन्होंने कहा कि ये जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र की थी, लेकिन संगठन अपनी असली भूमिका निभाने में नाकाम साबित हुआ है।

खराब एस्केलेटर पर भी टिप्पणी

ट्रंप यहीं नहीं रुके। उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा कि जब वे UN में प्रवेश कर रहे थे, तो वहां की स्वचलित सीढ़ियां (एस्केलेटर) भी खराब थीं। उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि मेलेनिया फिट हैं, इसलिए बच गईं। मुझे डर था कि कहीं वे गिर न जाएं।” इस दौरान उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप मुस्कुराती रहीं।

Trump के तेवर देख टेलीप्रॉम्पटर हुआ बेकाबू, UN की लग गई लंका !

नोबेल पुरस्कार पर प्रतिक्रिया

अपने भाषण में ट्रंप ने ये भी कहा कि उन्हें नोबेल पुरस्कार पाने की कोई इच्छा नहीं है। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि लोग चाहते हैं कि उन्हें ये सम्मान मिले। उन्होंने कहा, जब लोग युद्ध से बचकर अपने घर लौटते हैं और अपनों से मिलते हैं, तो उनकी खुशी किसी भी नोबेल पुरस्कार से बड़ी होती है।”

रूस-यूक्रेन युद्ध पर बयान

रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए ट्रंप ने यूरोपीय देशों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि रूस जहां यूक्रेन के लोगों को मार रहा है, वहीं कई यूरोपीय देश रूस से तेल खरीदने में लगे हुए हैं। ट्रंप ने इसे शर्मनाक करार दिया और कहा कि इस तरह युद्ध खत्म नहीं हो सकता।

UN और Trump में है अनबन !

डोनाल्ड ट्रंप का ये भाषण संयुक्त राष्ट्र की कार्यप्रणाली पर उनकी नाराजगी को साफ दिखाता है। खराब टेलीप्रॉम्पटर और एस्केलेटर की घटनाओं को उन्होंने प्रतीकात्मक रूप में इस्तेमाल किया और कहा कि UN भी उसी तरह काम नहीं कर रहा, जैसा उसे करना चाहिए। ट्रंप ने खुद को युद्ध रोकने वाला नेता बताते हुए संयुक्त राष्ट्र की निष्क्रियता को कटघरे में खड़ा कर दिया।

UNGA के मंच से Trump ने UN की ही धज्जियां उड़ा दी, कर डाले सनसनीखेज दावे !

More From Author

UNGA के मंच से Trump ने UN की ही धज्जियां उड़ा दी, कर डाले सनसनीखेज दावे !

UNGA के मंच से Trump ने UN की ही धज्जियां उड़ा दी, कर डाले सनसनीखेज दावे !

Pakistan में फिर Army पर हमला, Jaafar Express Blast के बाद पलटी !

Pakistan में फिर Army पर हमला, Jaafar Express Blast के बाद पलटी !

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP