 
                  हिसार की राजगुरु मार्केट में नेहा ज्वेलर्स के शोरूम में भीषण आग… शॉर्ट सर्किट से बेसमेंट गोदाम धधका, 7 दमकल गाड़ियों ने 2 घंटे में पाया काबू. कोई हताहत नहीं
Hisar : मंगलवार, 23 सितंबर को हिसार की व्यस्त Rajguru Market में नेहा ज्वेलर्स के शोरूम के बेसमेंट में भीषण आग लग गई… आग Short Circuit की वजह से भड़की जिसका सुबह शटर खोलते ही मालिक को धुआं दिखा. तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई और कुछ ही मिनटों में पहली गाड़ी पहुंची. आग इतनी तेज थी कि बेसमेंट में स्थित कपड़ों का गोदाम धधक उठा, और धुआं आसपास के शोरूमों तक फैल गया. Fire Brigade की 7 गाड़ियों के साथ 2 घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया… गनीमत ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन शोरूम को भारी नुकसान पहुंचा है.
कैसे लगी आग और बचाव कार्य

- शॉर्ट सर्किट का कारण – शोरूम मालिक ने सुबह शटर खोलते ही बेसमेंट से धुआं देखा. बेसमेंट में कपड़ों का गोदाम था, जहां शॉर्ट सर्किट से आग भड़क गई थी. देखते ही देखते आग ने पूरे बेसमेंट को लपेट लिया.
- दमकल की कार्रवाई – सूचना मिलते ही हिसार फायर स्टेशन से पहली गाड़ी पहुंची लेकिन आग बेकाबू हो रही थी. इसके बाद 6 और गाड़ियां बुलाई गईं. JCB की मदद से शोरूम के आगे का रैंप तोड़ा गया ताकि दमकलकर्मी अंदर पहुंच सकें. 7 गाड़ियों ने मिलकर आग बुझाई.
- नुकसान का आकलन – आग से शोरूम का बेसमेंट और सामान जल गया… आसपास की दुकानों में धुआं घुसा लेकिन आग नहीं फैली. फायर अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है और सुरक्षा मानकों की पड़ताल होगी.
हिसार का प्रमुख बाजार राजगुरु मार्केट

राजगुरु मार्केट Hisar का एक व्यस्त व्यावसायिक केंद्र है जहां ज्वेलरी, कपड़े और दैनिक जरूरतों की दुकानें हैं. वहीं Neha Jewellers एक प्रमुख ज्वेलरी स्टोर है, जो Gold-Silver के आभूषणों के लिए जाना जाता है. ये घटना बाजार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है खासकर बेसमेंट गोदामों के उपयोग पर. गोदाम मालिक का कहना है कि सूचना के आधे घंटे बाद पहली गाड़ी आई. जबकि Fire Officer के मुताबिक कि आग बुझाने में कोई चूक नहीं हुई. साथ ही भविष्य के लिए Circuit Checkup और Fire Safety Audit अनिवार्य करेंगे. कोई हताहत न होने से राहत, लेकिन नुकसान का आकलन जारी है.

 
         
         
        