 
                  हिमाचल के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चंडीगढ़ में की दूसरी शादी… PU की प्रोफेसर अमरीन कौर से लावां फेरे, सादगी भरा समारोह. 2022 में टूटी थी पहली शादी
Chandigarh : Himachal Pradesh के लोक निर्माण (PWD) और शहरी विकास मंत्री Vikramaditya Singh ने सोमवार, 22 सितंबर को अपनी दूसरी शादी चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित गुरुद्वारे में रचाई… उन्होने पंजाब यूनिवर्सिटी की साइकोलॉजी असिस्टेंट प्रोफेसर Dr. Amreen Kaur के साथ सिख परंपराओं के अनुसार लावां फेरे लिए. सुबह करीब 10-11 बजे दोनों परिवार गुरुद्वारे पहुंचे, जहां सादगीपूर्ण रस्में निभाई गईं. खास मौके पर विक्रमादित्य ने शेरवानी और अमरीन ने लहंगा पहना था.
चंडीगढ़ में लंच, शिमला में रिसेप्शन

PWD Minister की शादी में बेहद करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए, जिसमें Vikramaditya की मां प्रतिभा सिंह, बहन अपराजिता सिंह, बहनोई अंगद सिंह और कुछ दोस्त मौजूद रहे. शादी के बाद दोनों परिवार चंडीगढ़ के Lalit Hotel पहुंचे, जहां लंच के बाद Vikramaditya अपनी नई जीवनसंगिनी Amreen के साथ शिमला लौट गए. Shimla के होली लॉज में नई वधू प्रवेश का कार्यक्रम होगा… यह समारोह निजी और कम प्रोफाइल रखा गया जो बुशहर राजपरिवार की परंपराओं के अनुरूप रहेगा.
अमरीन कौर का बैकग्राउंड

Amreen Kaur सरदार जोतिंदर सिंह सेखों और ओपिंदर कौर की बेटी हैं जो Chandigarh Sector-2 की रहने वाली हैं… वे Punjab University में साइकोलॉजी की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और Harvard University में भी अध्ययन कर चुकी हैं. उनके पास इंग्लिश और साइकोलॉजी में डबल मास्टर्स और पीएचडी हैं.
विक्रमादित्य सिंह का राजनीतिक जीवन

36 साल के Vikramaditya छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह और माजूदा राज्य कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे हैं. Shimla ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक Vikramaditya वर्तमान में Sukhwinder Singh Sukhu सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.
तीन साल में टूटी पहली शादी

उन्होंने 2019 में राजस्थान के आमेट राजपरिवार की सुदरशना चुंडावत से शादी की थी लेकिन जल्द ही दोनों में खटपट होने लगी और साल 2022 में दोनों का तलाक हो गया… राजकुमारी सुदरशना ने विक्रमादित्य और उनके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद गैर-जमानती वारंट तक जारी हुए थे. Sudarshna का एक आरोप ये भी था कि Vikramaditya का चंडीगढ़ की एक लड़की Amreen Kaur के साथ अफेयर चल रहा है. और बाद में आपसी सहमति से तलाक लेकर दोनों अलग हो गए.
दोस्ती से शादी तक का सफर

Politics में आने से पहले Vikramaditya का चंडीगढ़ आना-जाना लगा रहता था, जहां उनकी Amreen से 8-9 साल पहले दोस्ती हुई थी… ये दोस्ती अब वैवाहिक बंधन में बदल गई. हालांकि इन दोनों की दोस्ती को ही Vikramaditya की पहली शादी टूटने की वजह भी माना जाता है. लेकिन अब उनका कहना है कि, “यह मेरी जिंदगी का नया अध्याय है. सभी के समर्थन और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद”. यह शादी बुशहर राजपरिवार की विरासत को नए सिरे से जोड़ने का प्रतीक बनी जो राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/5DyyD