पंजाब में 22 सितंबर को Agrasen Jayanti पर सरकारी छुट्टी का ऐलान… स्कूल, कॉलेज, दफ्तर सब बंद. उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना या मान्यता रद्द.
Chandigarh : Punjab की भगवंत मान सरकार ने 22 सितंबर, सोमवार को महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में सरकारी छुट्टी घोषित की है… इस दिन सभी सरकारी दफ्तर, सरकारी एवं निजी स्कूल-कॉलेज पूरी तरह बंद रहेंगे. मान सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर साफ किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा या स्कूलों/कॉलेजों की मान्यता रद्द की जा सकती है. यह छुट्टी राज्य के वार्षिक कैलेंडर में शामिल है और समाज को अपनी जड़ों से जोड़ने का प्रयास है.
कल से Festive Season की शुरुआत

कल यानि 22 सितंबर से Navratri की शुरुआत भी हो रही है जो फेस्टिवल सीजन का आगाज करेगी… सितंबर के बाद अक्टूबर में भी 3 सरकारी छुट्टियां होंगी.
2 अक्टूबर – गांधी जयंती, दशहरा एक साथ
7 अक्टूबर – वाल्मीकि जयंती की छुट्टी
20 अक्टूबर – दिवाली की छुट्टी
पिछली बार की घोषणा

CM Bhagwant Mann ने पहली बार 3 अक्टूबर 2024 को महाराजा अग्रसेन जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था जो गांधी जयंती, 2 अक्टूबर के साथ था. इससे लोगों को दो दिनों की लगातार छुट्टी मिली थी. सरकार ने इसे सामाजिक एकता और सांस्कृतिक जागरूकता का कदम बताया.
महाराजा अग्रसेन: समाज सेवा के प्रतीक

Maharaja Agrasen को समानता, न्याय और समाज सेवा का प्रतीक माना जाता है… वे अग्रवाल और अग्रहरी वैश्य समाज के संस्थापक थे, जिन्होंने 18 गोत्रों की स्थापना की. आश्विन शुक्ल प्रतिपदा (सितंबर-अक्टूबर) को उनकी जयंती मनाई जाती है. इस दिन वैश्य समाज और अन्य समुदाय धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं, जहां सामूहिक कल्याण पर जोर दिया जाता है.
