पानीपत के आढ़ती का बचपन का सपना पूरा… हरियाणवी पहनावे में अक्षय से मुलाकात. अक्की के पोस्टर से सजाई कार, परिवार सहित किया 1700km का सफर
Panipat : शौक की कोई कीमत नहीं होती… यो हरियाणा आले हैं, जो ठाण लें, पूरा करकै दिखावे हैं… ये कहना है Haryana के पानीपत के रहने वाले Ajit Singh का. दरअसल बॉलीवुड स्टार Akshay Kumar को लेकर दीवानगी का आलम तो आप सब जानते हैं… वो जहां भी जाते हैं लोग दीवानों की तरह उनका पीछा करते हैं. लेकिन इस बार तो एक परिवार उनके पीछे-पीछे Mumbai पहुंच गया. पानीपत का ये परिवार Akshay के लिए पूरी तरह पागल है. पागलपन की हद ये है कि ये परिवार ने Panipat To Mumbai तक, कार का सफर किया और अपने फेवरेट स्टार से मिला.
खरीदी 25 लाख की गाड़ी, निकले मुंबई

Panipat के रहने वाले आढ़ती Ajit Singh और उनके परिवार ने अपना सपना साकार कर लिया है… हरियाणवी पारंपरिक पहनावे में Mumbai के जुहू पहुंचे इस परिवार ने Akshay से मुलाकात कर सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. दो महीने पहले खरीदी गई करीब 25 लाख रुपये की महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को अक्षय की हिट फिल्मों के पोस्टरों से सजाया और साइड में डायलॉग लिखवाया- “हम हैं सीधे-सादे अक्षय-अक्षय…”… पानीपत से मुंबई के 1700km के सफर के दौरान यह देसी अंदाज वायरल हो गया जिसके बाद Akshay ने खुद मिलने का समय दिया.
देसी अंदाज़ में अक्षय से मुलाकात

Ajit Singh ने बताया, “मेरी जिद थी कि अक्षय सर से मिलूं, चाहे कितने दिन लगें… जुहू बीच पर भी उनके पोस्टर लेकर घूमा”. मुलाकात के दौरान Ajit ने खंडका, धोती-कुर्ता पहना, पत्नी प्रियंका ने घाघरा-चोली पर दामण ओढ़ा. देसी अंदाज में “राम-राम” कहकर अभिवादन किया, तो Akshay ने भी हरियाणवी स्टाइल में “राम-राम” कहा. बातचीत में Akshay ने परिवार के बारे में जाना, Jolly LLB-3 फिल्म पर चर्चा की. वेलकम ड्रिंक के तौर पर चाय-पानी लिया. मुलाकात खत्म होने पर Akshay ने खाने की पेशकश की, लेकिन परिवार ने मना कर दिया.
Gift की मॉडिफाई साइकिल

हरियाणवी परिवार ने Akshay को गिफ्ट के तौर पर मॉडिफाई साइकिल दी, जिसमें मोटे टायर लगे थे… Akshay ने इसे खुशी से स्वीकार किया और Ajit के बेटे दक्ष से कहा, “हमेशा परिवार का ध्यान रखना”. बेटी ओलीना को गोद में उठाकर बोले, “तुम बहुत क्यूट हो”. प्रियंका ने कहा, “हरियाणवी वेशभूषा में इसलिए गए, ताकि हमारी संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले”.
Jolly LLB–3 का शो बुक किया

19 सितंबर को मुंबई से पानीपत लौटते ही Ajit Singh ने एंजल प्राइम मॉल के मल्टीप्लेक्स में Jolly LLB-3 का पूरा शो बुक कर लिया… जान-पहचान के 300 लोगों को न्योता दिया, Free Ticket के साथ कोल्ड ड्रिंक और समोसे खिलाई. हरियाणवी पहनावे में ही फिल्म देखने पहुंचे. Ajit ने कहा, “शौक की कोई कीमत नहीं… हरियाणा वाले ठान लें तो पूरा कर दिखाते हैं”.
ट्रैवलिंग का शौक, घूमे 12 देश
Ajit Singh को ट्रैवलिंग का जुनून है… Corona काल में शुरू हुआ यह शौक अब परिवार के साथ 12 देशों की यात्रा कर चुका है. उनका मानना है, “शौक परिवार का होता है… अकेले घूमने का मजा अधूरा. मूड बने तो निकल पड़ें”. हरियाणवी कल्चर को बढ़ावा देना उनका मुख्य मकसद रहा.
बचपन का सपना था भोले से मिलना

Ajit ने कहा, “बचपन से सपना था कि किसी स्टार से मिलूं तो सिर्फ अक्षय सर… वे यूनीक हैं. भोला तो एक ही होता है- सपनों में भोले बाबा, लेकिन हमें हकीकत में भोला मिल गया”. दरअसल Akshay Kumar ने OMG फिल्म में भोले बाबा का किरदार निभाया है. लिहाज़ा ये मुलाकात Haryanvi Fan Culture की मिसाल बनी, जो Social Media पर वायरल हो रही है.

https://shorturl.fm/Ut6Ui