जालंधर के कारपेंटर ने KBC में जीते 50 लाख रुपये… रोज 600 रुपये कमाने वाले ने पेश की अनोखी मिसाल. अमिताभ बच्चन बोले- ‘आप अद्भुत हैं’, 1 करोड़ पर Quit
Jalandhar – Sony TV पर आने वाले बहुचर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के 18 सितंबर को प्रसारित हुए ताजा एपिसोड में पंजाब से आए एक कारपेंटर ने इतिहास रच दिया है. Jalandhar के लांबड़ा कस्बे के हुसैनपुर गांव के रहने वाले छिंदरपाल पेशे से कारपेंटर हैं जो दिनभर मेहनत करके मात्र 500-600 रुपये कमा पाते हैं, उन्होने अपनी मेहनत, सामान्य ज्ञान और हिम्मत से Hot Seat तक का सफर तय किया और 50 लाख रुपये जीतकर परिवार और अपने गांव का नाम रोशन कर दिया. खेल खेलते हुए शो को होस्ट Amitabh Bachhan ने उनके संघर्ष की तारीफ करते हुए कहा, “मान्यवर, आप अद्भुत हैं… आपकी सोच और आत्मविश्वास हमेशा दिलों में रहेंगे”.
बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया

दरअसल छिंदरपाल का जीवन कठिनाइयों से भरा रहा है… उनके पिता मजदूरी करते थे और छिंदरपाल ने भी कारपेंटर का काम करते हुए अपने परिवार की जिम्मेदारी निभाई. साथ ही पढ़ाई-लिखाई और सामान्य ज्ञान में रुचि रखी. शो में भावुक होकर उन्होंने Big B के सामने कहा, “चाहे मैं खुद को गिरवी रख लूं, लेकिन बच्चों को ज़रूर पढ़ाऊंगा”. उनकी पत्नी ने बताया कि कभी 50 रुपये पेट्रोल के लिए भी नहीं थे, लेकिन अब बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो गया है. उनके बच्चों को क्रिकेट-फुटबॉल कोचिंग करवाएंगे और अपने जीवन को अब बेहतर बनाएंगे.
Hot Seat पर शानदार प्रदर्शन
18 सितंबर का एपिसोड 7.50 लाख के सवाल से शुरू हुआ… छिंदरपाल ने बिना ज्यादा Lifeline इस्तेमाल किए अभी तक के सारे सवाल हल किए. 12.50 लाख के सवाल में ऑडियंस पोल का सहारा लिया और 25 लाख जीत लिए… उसी सवाल के हल के लिए उन्हे संकेत सूचक का भी सहारा लेना पड़ा था. अब सवाल 50 लाख का था… जो उन्होने बिना Lifeline बिलकुल सही जवाब दिया जिसपर खुद Amitabh Bachhan भी आश्चर्यचकित रह गए. सही जवाब देकर उन्होने पूरे 50 लाख रुपये जीत लिए थे. जिसके बाद स्टूडियो तालियों से गूंज उठा और उनकी पत्नी ने उन्हे गले लगाकर खुशी ज़ाहिर की.
1 करोड़ पर किया Quit

50 लाख जीतने के बाद 1 करोड़ का सवाल आया जो काफी कठिन था… सवाल का जवाब छिंदरपाल को नहीं पता था और कोई Lifeline भी नहीं बची थी. गलत जवाब से वो 50 लाख से सीधा 5 लाख पर आ जाते. ऐसे में उन्होंने 50 लाख जैसी बड़ी रकम पर संतोष रखा और Show Quit करने का फैसला किया. शो के होस्ट Amitabh Bachhan ने उनके फैसले की सराहना की और सही जवाब देने के बाद उन्हे मुबारकबाद देते हुए शो से अलविदा कर दिया.
गांव में खुशी की लहर
छिंदरपाल की जीत की खबर जैसे ही हुसैनपुर गांव पहुंची, गांव में खुशी की लहर दौड़ गई… ग्रामीणों ने कहा, “छिंदरपाल ने साबित किया कि मेहनत से आम आदमी भी बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है”. छिंदरपाल ने कहा, “कई सपने अधूरे हैं, अब इन पैसों से वो सपने पूरे करूंगा”. उनकी जीत Punjab के लिए प्रेरणा बनी, जो दिखाती है कि शिक्षा और लगन से इंसान बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है.

https://shorturl.fm/QLhPn