 
                  Ajey The Untold Story Of A Yogi Review – आम आदमी से मुख्यमंत्री तक का सफर
Ajey The Untold Story Of A Yogi Review
फिल्म अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी (Ajey The Untold Story Of A Yog) रिलीज हो चुकी है और इसके साथ ही दर्शकों के बीच लंबे समय से चल रहा इंतजार खत्म हो गया है। यह बायोपिक शांतनु गुप्ता की किताब “The Monk Who Became a Chief Minister” से प्रेरित है, जिसमें अजय सिंह बिष्ट से लेकर योगी आदित्यनाथ बनने तक का सफर दिखाया गया है।
Ajey The Untold Story Of A Yogi की कहानी
फिल्म की शुरुआत 1984 के उत्तर प्रदेश से होती है। अजय, एक होशियार और पढ़ाई में तेज लड़का है, जबकि उसका भाई अपने पिता की इच्छा के अनुसार बस ड्राइवर बनना चाहता है। दोनों भाई मिलकर टूरिस्ट बस का काम शुरू करते हैं, लेकिन मुश्किलों की वजह से अजय को पढ़ाई के लिए बाहर भेज दिया जाता है। कॉलेज में उसे रैगिंग का सामना करना पड़ता है, लेकिन वहीं से दोस्ती और संघर्ष की असली शुरुआत होती है।
अजय कॉलेज इलेक्शन भी लड़ता है और हार जाता है। इसी हार से वह अपने गुरु (परेश रावल) से मिलता है, जिनसे उसे अध्यात्म और राजनीति के नए रास्ते मिलते हैं। यही से अजय सिंह बिष्ट, योगी आदित्यनाथ बनने की ओर कदम बढ़ाता है।
फिल्म की खासियत
- सबसे बड़ी बात यह है कि यह फिल्म किसी भी तरह से प्रोपेगेंडा जैसी नहीं लगती।
- इसमें अध्यात्म और राजनीति दोनों का संतुलन है।
- कहानी सीधी और ईमानदारी से कही गई है, बिना किसी अनावश्यक तड़क-भड़क के। 
निर्देशन और लेखन
डायरेक्टर रविंद्र गौतम ने फिल्म को बड़े धैर्य के साथ परदे पर उतारा है। हर सीन को धीरे-धीरे पिरोया गया है, ताकि अजय से योगी बनने का सफर दर्शकों को असली एहसास दिला सके। यहां गाड़ियां उड़ाने या दिखावे की कोशिश नहीं है, बल्कि सादगी से एक मजबूत कहानी कही गई है।
एक्टिंग परफॉर्मेंस
- अनंत जोशी ने योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाया है और हर सीन में जम गए हैं। उनकी एक्टिंग कहीं भी बोझिल नहीं लगती और वह किरदार को ईमानदारी से निभाते हैं।
- परेश रावल हमेशा की तरह दमदार लगे हैं और गुरुजी के रोल में गहरी छाप छोड़ते हैं।
- दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और बाकी सपोर्टिंग कास्ट ने भी अच्छा काम किया है।
टेक्निकल पहलू
- फिल्म की सिनेमैटोग्राफी शानदार है और पारंपरिक भारतीय वाद्य यंत्रों का इस्तेमाल बैकग्राउंड स्कोर को और प्रभावशाली बनाता है।
- गाने कमजोर पड़ जाते हैं, जिनमें खास यादगार असर नहीं है।
फिल्म देखें या न देखें?
अगर आपको बायोपिक और राजनीतिक कहानियां पसंद हैं, तो यह फिल्म आपके लिए है। इसमें ईमानदारी और सादगी है, जो इसे खास बनाती है। हालांकि, अगर आप रोमांस और मसालेदार ड्रामा देखने के शौकीन हैं तो यह फिल्म आपकी पसंद की नहीं होगी।
कुल मिलाकर, अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी एक प्रेरणादायक कहानी है, जिसे एक बार जरूर देखा जा सकता है।


 
         
         
        