 
                  बहादुरगढ़ के Aryan Man बने DU के नए प्रेसिडेंट… NSUI की जोसलिन को दी करारी शिकस्त… भाजपा MLA के पोते गोविंद तंवर की हार
New Delhi : दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 में एक बार फिर हरियाणा का दबदबा देखने को मिली… इस बार के चुनाव में बहादुरगढ़ के रहने वाले Aryan Mann ने ABVP के टिकट पर प्रेसिडेंट इलेक्शन लड़ा और शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने NSUI की उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों के भारी अंतर से हराया. Aryan को कुल 28,841 वोट मिले जबकि जोसलिन को 12,645 वोट के साथ संतोष करना पड़ा.
DUSU के 8वें अध्यक्ष बने आर्यन

इस जीत के साथ Aryan Mann हरियाणा से DUSU के 8वें अध्यक्ष बन गए हैं… जीत की खुशी में Bahadurgarh के लाल चौक पर आतिशबाजी हुई और मिठाई बांटी गई. आर्यन ने जीत के बाद कहा, “मैं Delhi University के सभी छात्रों का धन्यवाद करता हूं… ABVP की DUSU टीम इस साल पूरी लगन के साथ काम करेगी”.
ABVP ने कुल 3 पद जीते

प्रेसिडेंट – आर्यन मान – 28,841 वोट
सेक्रेटरी – कुणाल चौधरी – 23,779 वोट
जॉइंट सेक्रेटरी – दीपिका झा – 21,825 वोट.
NSUI को सिर्फ वाइस प्रेसिडेंट पद मिला जहां राहुल झांसला ने ABVP के गोविंद तंवर को 8,792 वोटों से हराया… गोविंद गुरुग्राम के सोहना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक तेजपाल तंवर के पोते हैं.
आर्यन मान का पारिवारिक बैकग्राउंड
Aryan Mann का परिवार शराब कारोबार और रियल एस्टेट से जुड़ा है… उनके पिता सिकंदर मान झज्जर के बेरी इलाके में स्थित ADS Spirit Liquor Factory के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. ताऊ दलबीर मान ने परिवार का पूरा बिजनेस एम्पायर खड़ा किया है. दादा स्वर्गीय श्रीचंद मान लोवा सत्रह खाप के प्रधान रह चुके हैं और पिता दो बार गांव लोवा कलां के सरपंच रह चुके हैं.
राजनीति और फिल्मी हस्तियों से नाता

Aryan Mann का परिवार राजनीति में भी सक्रिय रहा है, पहले हुड्डा परिवार से नजदीकियां थीं. दादा की बरसी पर लोवा कलां में बड़ा कार्यक्रम आयोजित होता है, जिसमें फिल्मी हस्तियां, राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता आते हैं. परिवार धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहता है… Aryan Mann की जीत में बॉलीवुड स्टार्स ने भी योगदान दिया है… संजय दत्त, रणदीप हुड्डा, रवि किशन आर्यन के समर्थन में अपील कर चुकेहैं जबकि Haryanvi Singer Masoom Sharma ने खुद कैंपस में जाकर आर्यन का प्रचार किया.
School से DU इलेक्शन तक

DUSU Election जीतने वाले Aryan Mann ने बहादुरगढ़ के सेंट थॉमस स्कूल से 5वीं तक की पढ़ाई की है… 12वीं वसंत कुंज के जीडी गोयनका स्कूल से पूरी की. हंस राज कॉलेज से बीकॉम और वर्तमान में दिल्ली यूनिवर्सिटी से MA कर रहे हैं.
DUSU में हरियाणा का दबदबा

DUSU का पहला चुनाव 1954 में हुआ था जब फरीदाबाद के गजराज बहादुर नागर पहले प्रेसिडेंट बने थे… बाद में वे राजनीति में उतरे और 1977 में मेवला महाराजपुर से विधायक बने और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रहे. Delhi CM Rekha Gupta का बैकग्राउंड भी हरियाणा के जींद से है जो 1996 में DUSU प्रेसिडेंट बनी थीं.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/7gocA
https://shorturl.fm/hcl3w