 
                  उत्तराखंड में बादल फटने से मची भारी तबाही… हिमाचल के किन्नौर में बाढ़-भूस्खलन, शिमला की लाइफलाइन बंद. मणिपुर में पुल टूटा, यूपी में दो की मौत, हरियाणा-पंजाब में भी बारिश
New Delhi : सितंबर का महीना खत्म होने को है लेकिन मॉनसूनी बारिश खत्म होने का नाम नहीं ले रही है… आलम ये है कि समतल से लेकर पहाड़ी राज्यों में अब भी बारिश से बर्बादी जारी है. North से लेकर South तक अब भी लगातार बारिश के चलते जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई है तो वहीं हिमाचल और उत्तराखंड में Landslides जैसी घटनाओं ने टेंशन बढ़ा रखी है.
चमोली में फटा बादल, मची तबाही

Uttrakhand के चमोली जिले के नंदनगर में 18 सितंबर की रात को बादल फटने से भारी तबाही मच गई… इस घटना में कम से कम 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं जबकि 5-7 लोग मलबे में दब गए थे. लेकिन राहत की बात ये रही कि घटना के 16 घंटे बाद गुरुवार को एक शख्स को मलबे से जिंदा निकाला गया… NDRF, SDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी रहीं. कुन्तरी लंगाफाली क्षेत्र में 6 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए, जबकि धुरमा गांव में भी वाहन, दुकानें और घर मलबे में दब गए. खबरों की मानें तो इस तबाही से 200 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 35 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. मौसम विभाग ने चमोली में अगले 20 घंटों के लिए Orange Alert जारी किया है, जिसमें भारी बारिश और भूस्खलन का खतरा है.
देहरादून-सहस्त्रधारा में भी तबाही

देहरादून-मसूरी रोड अभी भी क्षतिग्रस्त है लेकिन मसूरी में मौजूद करीब 2000 पर्यटक सुरक्षित हैं… देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में भी बादल फटने से नदियां-नाले उफान पर हैं, जहां 100 मीटर लंबी सड़क बह गई और पुल ध्वस्त हो गया. सहस्त्रधारा, संतला देवी और डलनवाला इलाकों में बाढ़ ने घर, दुकानें और वाहनों को बहा दिया. यहां 15 लोग मारे गए, 16 लापता हैं और 500 से ज्यादा लोग अभी तक फंसे हैं. तमसा नदी के उफान पर आने से तपकेश्वर महादेव मंदिर का प्रांगण जलमग्न हो गया… CM Pushkar Singh Dhami ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत कार्यों की समीक्षा की.
हिमाचल प्रदेश में भयंकर तबाही

Himachal Pradesh के किन्नौर जिले के थाच गांव में गुरुवार देर रात बादल फटने से भारी बाढ़ आ गई… तीन नदियां एक साथ उफान पर आने से दो वाहन बह गए, घर, बगीचे और खेत तबाह हो गए. ग्रामीण रात में ही घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचे. Shimla के एडवर्ड स्कूल के पास रात में भूस्खलन हुआ, जिससे शिमला की लाइफलाइन कहे जाने वाला सर्कुलर रोड बंद हो गया. एडवर्ड स्कूल में दो दिन की छुट्टियां घोषित की गईं हैं. कुमारसैन के करेवथी में तीन मंजिला मकान धंस गया. राज्य में मानसून से अब तक 424 मौतें हो चुकी हैं और 650 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. CM Sukhvinder Sukhu ने राज्य को आपदा प्रभावित घोषित किया है साथ ही 20 हजार करोड़ से ज्यादा का अनुमानित नुकसान बताया गया है.
बाकि राज्यों का क्या है हाल?

जम्मू-कश्मीर – भारी बारिश और लैंडस्लाइड के बाद 22 दिनों के बंद के बाद माता वैष्णो देवी यात्रा 17 सितंबर से फिर शुरू हो गई है.
उत्तर प्रदेश – सोनभद्र में रिहंद बांध इस साल पांचवीं बार ओवरफ्लो हुआ, जबकि कौशांबी में बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई.
मणिपुर-इम्फाल – बाढ़ प्रभावित इलाके में बांस का पुल टूट गया… इरिल और थौबल नदियां उफान पर, 4,000 से ज्यादा घर जलमग्न.
तेलंगाना – गुरुवार को भारी बारिश, फलकनुमा में 76 मिमी/घंटा… सड़कें जलमग्न, ट्रैफिक जाम, अगले कुछ घंटों में और बारिश.
हरियाणा-पंजाब – रुक-रुक कर हो रही बारिश से लगातार लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है… जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है.

 
         
         
        