 
                  R Ashwin की वापसी, अब फिर मचाएंगे धमाल !
R Ashwin Update
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। लेकिन अब एक बार फिर मैदान पर उनकी वापसी होने जा रही है। अश्विन जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी पहनकर Hong Kong Sixes टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे।
R. Ashwin की नई पारी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अश्विन हाल ही में आईपीएल से भी रिटायर हुए थे। अब वह विदेशी लीग्स में खेलते दिखाई देंगे। सबसे पहले उनका जलवा 6 ओवर वाले छोटे फॉर्मेट के Hong Kong Sixes 2025 में देखने को मिलेगा, जो 7 नवंबर से शुरू होगा और 9 नवंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा। चर्चा यह भी है कि अश्विन आगे बिग बैश लीग (BBL) में भी शामिल हो सकते हैं।

Hong Kong Sixes का इतिहास
यह टूर्नामेंट पहली बार 1992 में खेला गया था। इसमें 12 टीमें हिस्सा लेती हैं। पाकिस्तान 5 खिताब जीतकर सबसे सफल टीम है। भारत ने इस टूर्नामेंट को केवल एक बार, 2005 में जीता था। सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, अनिल कुंबले और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज इस प्रतियोगिता में खेल चुके हैं। अब अश्विन इस सूची में जुड़ने वाले नए नाम होंगे।
टूर्नामेंट के खास नियम
- हर टीम में 6 खिलाड़ी होते हैं।
- पारी सिर्फ 6 ओवर की होती है।
- हर गेंदबाज को केवल 1 ओवर डालने की अनुमति होती है।
- 50 रन बनाते ही बल्लेबाज को रिटायर होना पड़ता है।
- इस फॉर्मेट में नो बॉल और फ्री हिट का नियम नहीं है।
- जीत पर टीम को 2 अंक दिए जाते हैं।
अश्विन का Hong Kong Sixes में उतरना भारतीय फैंस के लिए बड़ी खबर है। यह टूर्नामेंट हमेशा से तेज-तर्रार और रोमांचक क्रिकेट के लिए जाना जाता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अनुभव और चतुराई से भरे अश्विन इस छोटे फॉर्मेट में कैसा प्रदर्शन करते हैं।


 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/9TdTL