 
                  DUSU Election में मासूम शर्मा के प्रचार पर विवाद… NSUI ने खर्च पर उठाए सवाल, ABVP ने खारिज किए आरोप. सिंगर बोले- ‘रिश्तेदार के लिए फ्री में किया प्रचार’
New Delhi : दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 में हरियाणवी सिंगर Masoom Sharma के प्रचार अभियान पर विवाद छिड़ गया है… कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) पर आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया है… NSUI के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री ने सोशल मीडिया पर LIVE आकर दावा किया कि Masoom Sharma के जरिए चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन प्रचार के खर्च का कोई हिसाब नहीं दिया गया.
1 रुपया भी नहीं लिया-मासूम

NSUI के सवालों पर हरियाणवी सिंगर Masoom Sharma ने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने एक रुपए भी नहीं लिया है… उनका कहना है कि उन्होंने Free में प्रचार किया क्योंकि ABVP उम्मीदवार दलबीर मान से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं और आर्यन को बचपन से जानते हैं.
हरियाणा के छात्रों पर प्रभाव
DUSU चुनाव हमेशा से छात्र राजनीति का प्रमुख मंच रहा है… इस बार पहली बार Masoom Sharma को प्रचार के लिए बुलाया गया जिससे विवाद और बढ़ गया. दिल्ली यूनिवर्सिटी में हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, सोनीपत, बहादुरगढ़ और झज्जर जैसे कई जिलों के छात्र पढ़ते हैं इसलिए ये मुद्दा Haryana के छात्रों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है.
चुनाव नियमों का उल्लंघन?

NSUI ने आरोप लगाया कि Masoom Sharma के गानों और प्रचार कार्यक्रमों का इस्तेमाल युवा वोटरों को आकर्षित करने के लिए किया जा रहा है जो चुनावी नियमों का सीधा उल्लंघन है. उन्होंने मांग की है कि ABVP प्रचार के लिए किए गए खर्च का पूरा ब्योरा सार्वजनिक करे. रौनक खत्री ने तंज कसते हुए कहा, “मासूम शर्मा फ्री में नहीं आए होंगे… अगर वे फ्री में आए हैं तो मैं भी उन्हें अपने घर आमंत्रित करता हूं”. NSUI का कहना है कि ऐसे प्रचार अभियान न केवल DUSU चुनाव नियमों का उल्लंघन करते हैं बल्कि छात्रों के बीच धनबल और प्रभाव का गलत इस्तेमाल भी दर्शाते हैं.
यूनिवर्सिटी प्रशासन से जांच की मांग
NSUI ने Delhi University Administration से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है… उन्होंने Masoom Sharma के प्रचार कार्यक्रमों की जांच कराने की अपील की ताकि पता चल सके कि इसके लिए धन कहां से आया और कितना खर्च हुआ. DUSU चुनाव 18 सितंबर को होने हैं और मतगणना 19 सितंबर को होगी. इस बीच किरोड़ी मल कॉलेज में ABVP और NSUI के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली जिसमें पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा. NSUI ने ABVP पर पूर्वांचल छात्रों को निशाना बनाने का आरोप लगाया जबकि ABVP ने NSUI पर बाहरी लोगों को लाकर माहौल खराब करने का इल्जाम लगाया.
NSUI को एबीवीपी का जवाब

ABVP ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है… संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि यह NSUI की हताशा का परिणाम है क्योंकि वे चुनाव में अपनी पकड़ खो रहे हैं. वहीं ABVP का दावा है कि Masoom Sharma का प्रचार पूरी तरह स्वैच्छिक है और इसमें कोई अनुचित खर्च नहीं किया गया है… उन्होंने NSUI पर ध्यान भटकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
भाजपा और मासूम शर्मा का पुराना विवाद
हरियाणा में BJP सरकार ने पहले Masoom Sharma के कुछ गानों पर बैन लगा दिया था… सिंगर ने बैन के पीछे भाजपा के कुछ लोगों पर आरोप लगाए थे. अब Masoom Sharma भाजपा की छात्र इकाई ABVP के उम्मीदवारों का प्रचार करने पहुंचे हैं जिससे माना जा रहा है कि उनका BJP के प्रति रुख अब नरम हो गया है.

 
         
         
        