 
                  जयपुर में बेटे ने पीट-पीटकर मार डाली मां… पिता बचाने की कोशिश करता रहा लेकिन बेहोश होने पर भी मां पर मुक्के बरसाता रहा बेटा. वीडियो वायरल, केस दर्ज.
Jaipur : कैसे एक बेटा बन सकता है जल्लाद?
कैसे एक बेटा अपनी मां पर कर सकता है मुक्कों की बरसात?
आखिर कैसे एक बेटा अपनी ही मां पर बरसा सकता है डंडे?
कैसे… आखिर कैसे एक बेटा ले सकता है अपनी ही मां की जान?
आपको हमारी बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यही इस कलयुग का खौफनाक सच है… यकीन कर लीजिए कि आप कलयुग में जी रहे हैं. ऐसा कलयुग जिसमें एक बेटा जल्लाद बन जाता है. एक ऐसा कलयुग जिसमें एक बेटा अपनी ही मां की पीट-पीट कर जान ले लेता है. खबर चौंकाने वाली है मगर सौ प्रतिशत सच है.
‘जयपुर के जल्लाद’ का वीडियो वायरल

हैरान करने वाला ये मामला राजस्थान के जयपुर से सामने आया है जहां करधनी इलाके में एक बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी… हत्या भी ऐसी कि सुन कर आपकी भी रूह कांप जाएगी. अपनी ही मां की हत्या करने वाले बेटे का सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो जिसने भी देखा उसने उफ्फफफ कह दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बेटा अपनी मां को लोहे के डंडे और मुक्कों से पीट रहा है. बेटे पर ऐसा हैवान सवार हो जाता है कि मां के बेहोश हो जाने के बाद भी वो किसी जल्लाद की तरह मां को मुक्के मारता रहता है.
पिता बचाता रहा, बेटा पीटता रहा
वीडियो में ये भी दिख रहा है कि अपनी पत्नी को बचाने के लिए कॉन्स्टेबल पति बीच-बचाव की कोशिश करता है, महिला की बेटियां भी अपनी मां को बचाने की कोशिश करती हैं लेकिन वो जल्लाद रुकता नहीं है… वो मां के साथ अपने पिता और बहनों को भी पीटना शुरू कर देता है. घटना 15 सितंबर 2025 की है और वीडियो 16 सितंबर को सामने आया… DCP West हनुमान प्रसाद ने बताया कि हत्या के आरोपी 31 वर्षीय नवीन सिंह हरियाणा के महेंद्रगढ़ का निवासी है. अपनी मां की हत्या करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जेनपैक्ट की नौकरी छोड़ नशे का आदि बना

नवीन के पिता लक्ष्मण सिंह आर्मी से 10 साल पहले रिटायर्ड हो चुके हैं और वर्तमान में दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं… करधनी के अरुण विहार में नवीन अपनी मां संतोष, पिता और दो बहनों के साथ रहता था. BA तक की पढ़ाई करने वाला नवीन पहले जेनपैक्ट कंपनी में अच्छी खासी नौकरी करता था, लेकिन पिछले कई सालों से नशे का आदी हो गया था.
घरेलू विवाद से भड़का झगड़ा
सामने आई जानकारी के अनुसार 51 वर्षीय मां संतोष और बेटे नवीन के बीच अक्सर घरेलू मुद्दों को लेकर झगड़े होते थे… सोमवार सुबह भी वाई-फाई कनेक्शन काटने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. झगड़ा बढ़ने पर गुस्से में नवीन अपने कमरे से बाहर आया और मां संतोष का गला दबा दिया. फिर मुंह पर मुक्के मारे और कमरे में रखे डंडे से सिर पर वार कर दिया.
पिता-बहनों को भी पीटा

मां पर हमला होते देख पिता लक्ष्मण सिंह और दोनों बहनें बीच-बचाव के लिए दौड़ीं… लक्ष्मण ने डंडा पकड़ लिया, लेकिन नवीन नहीं माना. पिता और बहनें मां को बचाने के लिए ढाल बनकर खड़े हुए लेकिन नवीन ने मारपीट जारी रखी. इस दौरान उसने पिता और बहनों को भी लाठियां और मुक्के मारे. मां संतोष के बेहोश होने तक नवीन ने उन पर हमला जारी रखा.
हेड इंजरी से मां की मौत
घर में हंगामा होते देख पड़ोसियों के फोन करने पर करधनी थाने की पुलिस पहुंची और नवीन को हिरासत में लेकर थाने ले गई… मां संतोष के कान से खून बह रहा था और वह बेहोशी की हालत में थी इसलिए उन्हें तुरंत मणिपाल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया, जिसमें हेड इंजरी को मौत का कारण बताया गया. हत्या का केस दर्ज कर आरोपी बेटे नवीन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
हत्या की वजह साफ नहीं

Rajasthan के जयपुर का ये मामला झकझोड़ देने वाला है… मां-बेटे के बीच ये झगड़ा क्यों हुआ और आखिर क्यों नवीन ने पीट-पीट कर अपनी मां की जान ले ली, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन ये खबर वाकई होश फाख्ता कर देने वाली है… मां-बेटे के रिश्तों को तार-तार करने वाले ऐसे जल्लाद बेटे को क्या सजा मिलनी चाहिए, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

 
         
         
         
        
Sahi kaha…aise bete ko saza milni chahiye. Maa baap iss din k liye bete ki icha nahi karte…sach me Kalyug he h
https://shorturl.fm/yegGR