 
                  हिमाचल CM सुक्खू की पंजाब-हरियाणा से नाराजगी… हरियाणा से मांगा BBMB का बकाया एरियर और पंजाब से मांगा शानन पावर प्रोजेक्ट
Shimla : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री Sukhvinder Singh Sukhu आजकल अपने पड़ोसियों से कुछ खफा-खफा से नजर आ रहे हैं… भई ये हम नहीं कह रहे, बल्कि वो खुद कह रहे हैं. दरअसल 15 सितंबर को Shimla में आयोजित राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन के समापन अवसर पर हिमाचल के सीएम सुक्खू ने अपने पड़ोसी राज्य Punjab और Haryana पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा हिमाचल के “बड़े भाई” हैं इसलिए इन्हें छोटे भाई का उदारतापूर्वक समर्थन करना चाहिए…
क्या है नाराजगी की वजह?

Himachal CM Sukhu ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) से ₹4,200 करोड़ के बकाए एरियर और शानन हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के स्वामित्व को लेकर नाराजगी जताई है. साथ ही Supreme Court के 2011 के फैसले के बावजूद Punjab और Haryana द्वारा बाधाएं डालने का आरोप लगाया है… सुक्खू ने कहा कि Himachal को कई मुद्दों पर अपना हक लेने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
क्या है BBMB एरियर का विवाद?

भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) के प्रोजेक्ट्स में हिमाचल की हिस्सेदारी 7.19% तय है, लेकिन 2011 से पहले का ₹4,200 करोड़ का एरियर 14 साल बाद भी नहीं मिला… 27 सितंबर 2011 को SC ने Himachal के पक्ष में फैसला सुनाया और BBMB को एरियर चुकाने का आदेश दिया. 2011 से हिस्सेदारी मिलनी शुरू हुई लेकिन पुराना बकाया अटका हुआ है. जिसे लेकर Himachal ने उत्तर क्षेत्रीय परिषद, PM Modi, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री Manohar Lal जैसे प्लेटफॉर्म्स पर मांग उठाई है.
शानन पावर प्रोजेक्ट विवाद

Mandi में स्थित शानन हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की 99 साल की लीज अप्रैल 2025 में खत्म हो गई लेकिन Punjab सरकार इसे लौटा नहीं रही है. CM Sukhu का कहना है कि “लीज खत्म होने के बावजूद पंजाब प्रोजेक्ट वापस नहीं दे रहा जिसके चलते हमें कोर्ट में लड़ाई लड़नी पड़ रही है”. ये प्रोजेक्ट 1922 से पंजाब के पास था… लीज खत्म होने के बाद Himachal ने Punjab से अपना अधिकार मांगा लेकिन विवाद चलता रहा.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/5ixan
https://shorturl.fm/NZOBo