 
                  सैर के दौरान डॉक्टर को मारी गोली… पेट से खून बहता रहा, खुद पहुंचा अस्पताल. पड़ोसी आढ़ती ने उधार विवाद में की वारदात… पुलिस ने दर्ज की FIR, तलाश जारी.
Kaithal : हरियाणा के कैथल में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है… जिले के Sector-21 में 14 सितंबर, रविवार शाम एक अप्रेंटिस डॉक्टर Prateek Kumar को एक स्कूटी सवार बदमाश ने गोली मार दी. गोली पेट में लगी लेकिन घायल डॉक्टर ने खुद पैदल चलकर नजदीकी अस्पताल पहुंचकर इलाज करवाया. अस्पताल पहुंचने की CCTV फुटेज वायरल हो गई जिसमें डॉक्टर प्रतीक खून से लथपथ दिख रहे हैं जिनके कपड़े भी फटे हुए दिख रहे हैं. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर प्रतीक कुमार को Chandigarh PGI रेफर किया गया लेकिन हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना की सिलसिलेवार जानकारी

डॉक्टर का बैकग्राउंड – 25 साल के डॉक्टर प्रतीक कुमार कैथल सेक्टर-19 के रहने वाले हैं… उन्होंने MBBS पूरा किया है और शाहाबाद के आदेश अस्पताल में अप्रेंटिस डॉक्टर के रूप में प्रैक्टिस करते हैं. रविवार शाम करीब 7 बजे वे घर से सैर के लिए निकले थे.
गोलीबारी की घटना – सेक्टर-21 में सैर करते समय स्कूटी सवार आरोपी युवक जितेंद्र आया और बिना रुके डॉक्टर पर गोली चला दी… गोली पेट में लगी जिससे प्रतीक गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोग भागे लेकिन आरोपी फरार हो गया.
खुद पहुंचे अस्पताल – घायल डॉक्टर खुद पैदल चलकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे… CCTV फुटेज में वे पेट से खून बहते हुए, कपड़े फटे और दर्द से कराहते दिख रहे हैं. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चंडीगढ़ PGI शिफ्ट किया गया. डॉक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस को दी जानकारी – घटना की जानकारी डॉक्टर ने ही पुलिस को दी… सूचना मिलते ही DSP मुख्यालय वीरभान और FSL टीम मौके पर पहुंची… साक्ष्य जुटाए गए लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला.
उधार के विवाद में गोलीबारी
प्रारंभिक पूछताछ में डॉक्टर के पिता गुलाब सिंह ने बताया कि आरोपी जितेंद्र बूढ़ाखेड़ा का रहने वाला आढ़ती है और उनका पड़ोसी भी… गुलाब सिंह ने रिटायरमेंट के पैसे (लगभग 15 लाख रुपये) जितेंद्र को उधार दिए थे. डॉक्टर का परिवार पैसे वापस मांग रहा था लेकिन जितेंद्र टालता रहा. रविवार को भी दोनों पक्षों में पैसों को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद शाम को वारदात को अंजाम दिया गया.
पुलिस ने दर्ज की FIR

Kaithal Police ने IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत FIR दर्ज कर ली है… रातभर सर्च ऑपरेशन चला लेकिन जितेंद्र का पता नहीं चला. CCTV फुटेज और गवाहों से जांच जारी. प्रतीक के पिता गुलाब सिंह का कहना है कि “हमने सोचा भी नहीं था कि ऐसा होगा… प्रतीक की हालत चिंताजनक है और PGI में इलाज चल रहा है”. वहीं पुलिस का कहना है कि लेन-देन के इस पूरे विवाद की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/ltziJ