 
                  Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा में भीषण खूनी संघर्ष
पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 10 से 13 सितंबर के बीच सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई हिंसक झड़पों में भारी जनहानि हुई है। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि इस दौरान कम से कम 45 आतंकवादी मारे गए, वहीं 19 सैनिकों ने अपनी जान गंवाई।
तीन जिलों में बड़े ऑपरेशन
पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ISPR के मुताबिक, संघर्ष तीन अलग-अलग जिलों में चला –
- बजौर जिला: खुफिया सूचना पर किए गए ऑपरेशन में 22 तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) आतंकी मारे गए।
- साउथ वजीरिस्तान: यहां हुई झड़प में 13 आतंकी ढेर हुए, लेकिन सेना को भी 12 जवानों की शहादत झेलनी पड़ी।
- लोअर देर (लालकिला मैदान): एक अन्य मुठभेड़ में 10 आतंकी मारे गए, जबकि 7 सैनिकों की मौत हो गई।
सुरक्षा बलों ने इन अभियानों के दौरान आतंकवादियों से हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का दौरा और सख्त संदेश
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनिर के साथ बनू का दौरा किया और उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ अपने अभियान को किसी भी कीमत पर जारी रखेगा।
उन्होंने कहा –
- आतंकवादियों और उनके समर्थकों को पूरी ताकत से कुचल दिया जाएगा।
- पाकिस्तान इस मुद्दे पर किसी भी तरह की अस्पष्टता या समझौते को स्वीकार नहीं करेगा।
- आतंकवादी गतिविधियों के सूत्रधार अफगानिस्तान की धरती से संचालित हो रहे हैं।
अवैध अफगान नागरिकों पर चिंता
शहबाज शरीफ ने आरोप लगाया कि हाल के हमलों में घुसपैठिए अवैध अफगान नागरिक भी शामिल पाए गए हैं। उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान में रह रहे अवैध अफगानों की तुरंत वापसी ज़रूरी है।
प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख ने बन्नू के सैन्य अस्पताल जाकर घायल सैनिकों से मुलाकात की और उनके मनोबल को बढ़ाया।
Pakistan में अराजकता और संघर्ष
खैबर पख्तूनख्वा में हालिया संघर्ष पाकिस्तान की सुरक्षा चुनौतियों को एक बार फिर उजागर करता है। एक तरफ सेना आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की बात कर रही है, तो दूसरी ओर अफगानिस्तान से आने वाली आतंकी गतिविधियों पर चिंता गहराती जा रही है। आने वाले समय में यह देखना अहम होगा कि पाकिस्तान की कड़ी कार्रवाई कितनी असरदार साबित होती है।

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/SKp8Y