पहलगाम में मारे गए Shubham Dwivedi की पत्नी Aishanya बोलीं-अगर BCCI की फैमिली से कोई मरा होता तो...IND vs PAK मैच का राजस्व, Pakistan के आतंकवाद को करेगा मजबूत

पहलगाम में मारे गए Shubham Dwivedi की पत्नी Aishanya बोलीं-अगर BCCI की फैमिली से कोई मरा होता तो…IND vs PAK मैच का राजस्व, Pakistan के आतंकवाद को करेगा मजबूत

IND vs PAK मैच पर पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की पत्नी ने उठाए सवाल

IND vs PAK Update

IND vs PAK: एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी का बयान चर्चा में है। उन्होंने इस मैच का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए, क्योंकि इससे मिलने वाला राजस्व सीधे तौर पर पाकिस्तान में आतंकवाद को मज़बूत करेगा।

“BCCI को ये मैच स्वीकार नहीं करना चाहिए था”

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले  शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने कहा कि बीसीसीआई ने 26 परिवारों की शहादत की भावनाओं को समझा ही नहीं।
उन्होंने कहा – “अगर BCCI की फैमिली से कोई मरा होता, तो शायद वे इस मैच की इजाज़त कभी नहीं देते। यह हमारे देश के लिए बड़ी गलती है।”

स्पॉन्सर्स और टीवी चैनलों पर निशाना

ऐशान्या द्विवेदी ने स्पॉन्सर्स और प्रसारण करने वाले टीवी चैनलों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कंपनियां और चैनल केवल राजस्व के लिए इस मैच को प्रमोट कर रहे हैं।
उनका आरोप है कि –

  • “सोनी जैसे टीवी चैनल्स को 26 लोगों की कुर्बानी की कोई परवाह नहीं। उनके लिए सिर्फ पैसे मायने रखते हैं।”
  • “मैच से मिलने वाला रेवेन्यू पाकिस्तान तक जाएगा और वही पैसा आतंकवाद को बढ़ावा देगा।”

पहलगाम में मारे गए Shubham Dwivedi की पत्नी Aishanya बोलीं-अगर BCCI की फैमिली से कोई मरा होता तो...IND vs PAK मैच का राजस्व, Pakistan के आतंकवाद को करेगा मजबूत

“लोग मैच का बहिष्कार करें”

ऐशान्या ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग मैच का बॉयकॉट करें।
उन्होंने कहा –

  • “टीवी मत देखें, चैनल मत ऑन करें। जितनी कम व्यूअरशिप होगी, पाकिस्तान को उतना ही कम पैसा मिलेगा।”
  • “अगर हम मैच देखेंगे, तो पाकिस्तान मज़बूत होगा और वही ताकत हमारे खिलाफ हमले में इस्तेमाल होगी।”

सरकार और एशिया कप पर सवाल

ऐशान्या ने सरकार और एशिया कप के आयोजकों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि –

  • “बीसीसीआई ने मैच भारत में नहीं, बल्कि दुबई में करवाने का रास्ता निकाला। आखिर पाकिस्तान को एशिया कप में शामिल क्यों किया गया?”
  • “मैंने रिक्वेस्ट की थी कि यह मैच नहीं होना चाहिए। शायद मेरी आवाज़ नहीं सुनी गई, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आम लोग मेरी बात सुनेंगे और इस मैच को बॉयकॉट करेंगे।”

पहलगाम में मारे गए Shubham Dwivedi की पत्नी Aishanya बोलीं-अगर BCCI की फैमिली से कोई मरा होता तो...IND vs PAK मैच का राजस्व, Pakistan के आतंकवाद को करेगा मजबूत

IND vs PAK: एक साल बाद भिड़ंत

भारत और पाकिस्तान आखिरी बार 2024 टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुए थे, जहां भारत ने जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमें एशिया कप के तहत रविवार को दुबई में भिड़ने वाली हैं। यह मैच हमेशा की तरह करोड़ों दर्शकों का ध्यान खींच रहा है, लेकिन इसके खिलाफ विरोध की आवाज़ें भी लगातार तेज हो रही हैं। शुभम द्विवेदी की पत्नी के इस बयान ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या खेल और आतंकवाद के बीच की रेखा वास्तव में अलग रह सकती है, या फिर खेल से जुड़ा हर राजस्व पाकिस्तान को अप्रत्यक्ष रूप से मज़बूत करता है।

 

More From Author

Manipur में PM Modi का संदेश, अब North East में ...!

Manipur में PM Modi का संदेश, अब North East में …!

Hisar Girl Sneha KBC Story.

Hisar Girl Sneha KBC Story. किसान की बेटी ने जीते लाखों… कहा- पिता का कर्ज चुकाना है. Big B ने दी बधाई, बिश्नोई समाज ने की तारीफ.

5 1 vote
Article Rating
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Gabriel3885
Gabriel3885
3 months ago
Irene4378
Irene4378
3 months ago

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP