आरती राव का कुरुक्षेत्र LNJP अस्पताल में अचानक निरीक्षण… शौचालय का दरवाजा तुड़वाया, निर्माण कार्य पर फटकार, 10 दिनों में पूरा करने के आदेश
Kurukshetra : हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री Aarti Rao ने 12 सितंबर को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया… स्वास्थ्य मंत्री के अस्पताल पहुंचते ही स्टाफ में हड़कंप मच गया. Aarti Rao ने महिला वार्ड का शौचालय बंद पाया, चाबी न मिलने पर कमांडो को दरवाजा तोड़ने का आदेश दिया. इससे दरवाजे का शीशा चटक गया. निरीक्षण में गंदगी, अव्यवस्था और अधूरे निर्माण कार्य देखकर मंत्री भड़क गईं. उन्होंने PWD अधिकारियों को फटकार लगाई और 10 दिनों में काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए. मीडिया से बातचीत में Aarti Rao ने कहा, “यह छापा नहीं, रूटीन निरीक्षण था. अस्पताल अंडर कंस्ट्रक्शन है, लेकिन अव्यवस्था से इन्फेक्शन फैलने का खतरा है”.
निरीक्षण के दौरान क्या हुआ?

Aarti Rao ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का जायजा लिया और स्टाफ से सवाल-जवाब किए…
OPD और मरीजों से बात – OPD के बाहर मरीजों से पूछा, “अच्छा इलाज मिल रहा है? कोई समस्या तो नहीं?” एक महिला ने संतुष्टि जताई, तो मंत्री ने “वेरी गुड” कहा. दवाओं की उपलब्धता पर भी चर्चा की.
एक्सरे रूम में नाराजगी – एक्सरे ऑपरेटर से रात के समय इमरजेंसी सुविधा के बारे में पूछा. रिकॉर्ड देखकर भड़कीं, क्योंकि रात में एक्सरे सुबह होता है… मंत्री ने कहा, “रात को सुविधा नहीं मिलेगी तो मरीज प्राइवेट जाएंगे.” अस्पताल में मासिक 400 एक्सरे होते हैं.
निर्माणाधीन बिल्डिंग का दौरा – परिसर की दूसरी तरफ बन रही बिल्डिंग का जायजा लिया. फैले मलबे पर नाराजगी जताई और PWD अधिकारियों को फटकारा. MNCO वार्ड (WHO फंडेड) के अधूरे काम पर विशेष जोर दिया.
महिला और डिलीवरी वार्ड – रिकॉर्ड चेक किया, CMO डॉ. सुखबीर सिंह और PMO डॉ. साराह अग्रवाल मौजूद रहे… डॉक्टरों के लिए एक ही कमरा होने पर नाराजगी जताई.
ब्लड बैंक की तारीफ – कर्मियों से प्लेटलेट्स और ब्लड मशीन के बारे में पूछा… व्यवस्था देखकर कहा, “गुड जॉब, वेल डन”.
अस्पताल निरीक्षण के बाद दिया बयान

रूटीन निरीक्षण – “यह छापा नहीं, निरीक्षण था. अस्पताल में जगह की कमी है, लेकिन अव्यवस्था से इन्फेक्शन फैलेगा”.
शौचालय का मुद्दा – “महिला शौचालय की चाबी दो बार मांगी, न मिली तो दरवाजा तोड़ने को कहा… PMO को भी सूचित किया”.
डॉक्टरों की कमी – “पिछले 9 महीनों में भर्तियां हुईं… 500 और डॉक्टरों की फाइल चल रही है”.
निर्माण निर्देश – “PWD को 10 दिनों में अधूरे काम पूरे करने को कहा… मलबा हटाएं, साफ-सफाई रखें. अगली बार तस्वीरें पत्रकारों से लूंगी”.
LNJP अस्पताल को मिला था पुरस्कार

कुरुक्षेत्र का LNJP Hospital जिला सिविल अस्पताल है, जो रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थित है… यह सरकारी स्वास्थ्य सुविधा है, जहां OPD, X-Ray, CT Scan, Blood Bank जैसी सेवाएं उपलब्ध हैं. हाल ही में कायाकल्प अवॉर्ड में कुरुक्षेत्र जिला अस्पताल ने राज्य स्तर पर पहला स्थान हासिल किया था जिसके लिए ₹50 लाख का पुरस्कार मिला. मंत्री आरती राव ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों की गुणवत्ता सुधर रही है, लेकिन LNJP में निर्माण और सफाई की समस्याएं बनी हुई हैं.
आरती राव का स्वास्थ्य विभाग पर फोकस
हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री Aarti Rao ने हाल ही में सरोगेसी के माध्यम से मां बनने का फैसला लिया जो सामाजिक परिवर्तन का प्रतीक माना जा रहा है. Aarti अहीरवाल क्षेत्र से आती हैं और महिलाओं के अधिकारों पर जोर देती हैं. 2025 में स्वास्थ्य विभाग ने 769 संस्थानों को कायाकल्प अवॉर्ड दिए, जो पिछले साल के 390 से दोगुना है. Aarti Rao ने कहा कि डॉक्टर भर्ती और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार पर काम चल रहा है.

https://shorturl.fm/QLG9X
https://shorturl.fm/hpjj3
https://shorturl.fm/rU8au