 
                  बिहार कांग्रेस का AI वीडियो: PM मोदी की मां सपने में बोलीं- “राजनीति के लिए कितना गिरोगे“; गिरिराज ने राहुल पर तंज- “नकली मां है“
Patna : देश में राजनीति का स्तर किस कदर गिरता जा रहा है ये आज हम आपको बताने वाले हैं… बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान कैसे देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi और उनकी मां को गाली दी गई, उनका अपमान किया गया ये हर किसी ने देखा. कुछ ने आलोचना की तो कुछ चुटकी लेकर चलते बने. अब Bihar Congress ने इसी क्रम में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है. या यूं कहें कि राजनीति के स्तर एक लेवल और गिरा दिया है.
PM और उनका मां का AI Video

Bihar Congress ने एक और विवादास्पद पोस्ट कर दी है… बिहार कांग्रेस ने 11 सितंबर को अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक AI Generated Video पोस्ट किया. यह 36 सेकंड का वीडियो राजनीतिक विवादों का नया केंद्र बन गया है. वीडियो में PM Modi और उनकी दिवंगत मां हीराबेन से मिलती-जुलती एक महिला को दिखाया गया है जो सपने में आकर राजनीति पर तंज कसती नजर आ रही हैं. BJP ने इसे PM और उनकी मां का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है जबकि RJD ने BJP पर Emotional Card खेलने का आरोप लगाया है.
नए वीडियो से कैसे मचा बवाल?

Bihar Congress के X हैंडल से शेयर किए गए वीडियो का कैप्शन है… “साहब के सपनों में आईं मां. देखिए रोचक संवाद”. वीडियो AI-जनरेटेड है और इसमें PM Modi से मिलता-जुलता एक शख्स बिस्तर पर लेटा है, जो कहता है, “आज की ‘वोट चोरी’ हो गई, अब सोते हैं”. फिर एक बुजुर्ग महिला (हीराबेन से मिलती-जुलती) आती है और कहती है… “अरे बेटा, पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया. मेरे पैर धोने की रील्स बनवाईं और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो. तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो. तुम फिर बिहार में नौटंकी कर रहे हो. राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे?” वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद BJP ने इसे हटाने की मांग की.
AI वीडियो बनाने के पीछे माजरा क्या है?
यह वीडियो 27 अगस्त 2025 को दारभंगा में Rahul Gandhi की यात्रा के दौरान एक मंच से PM Modi को मां की गाली देने वाले बयान के जवाब में शेयर किया गया है… उस घटना में पंक्चर दुकान चलाने वाले मोहम्मद रिजवी को गिरफ्तार किया गया था. 2 सितंबर को PM Modi ने जीविका दीदियों के कार्यक्रम में भावुक होकर कहा था, “मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी उन्हें गाली दी गई. यह बिहार की जनता के दिल को भी दुखी करता है”.
BJP की कड़ी प्रतिक्रिया

BJP ने वीडियो को PM Modi और उनकी मां हीराबेन, जिनका 2022 में निधन हो चुका है, का अपमान बताते हुए Congress पर हमला बोला और कहा कि यह राजनीतिक बहस का स्तर गिराने की कोशिश है…
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह – बेगूसराय में बोले, “राहुल गांधी अब इतना नीचे गिर गए हैं… जैसे उनकी नकली मां है, अपनी मां की इज्जत का ख्याल नहीं है. वह दूसरे की मां को कहां से सम्मान देंगे”. उन्होंने कहा, “इसके लिए सामाजिक और कानूनी सजा मिलनी चाहिए. मोदी जी की मां का AI वीडियो बनाना फ्रॉड है, जांच होनी चाहिए. राहुल साबित करना चाहते हैं कि हम फ्रॉड हैं”.
बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा – “बिहार कांग्रेस बिहार की संस्कृति और संस्कार से दूर हो गई है… ये अराजकता का प्रतीक है. जनता इसका जवाब देगी”.
BJP प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह – “कांग्रेस नीचता के अंतिम पायदान पर है… PM की मां का AI वीडियो दुर्भाग्यपूर्ण है. इनको मां-बेटे की भावना की कद्र नहीं है”.
BJP का कांग्रेस पर हमला

BJP ने X पर पोस्ट कर लिखा- “कांग्रेस ने PM मोदी जी की स्वर्गवासी माताजी का बार-बार अपमान किया है. नकली वीडियो से भी उनका घोर अपमान किया है. बिहार की जनता जवाब देगी”. साथ ही BJP ने कांग्रेस पर FIR दर्ज करने और AI वीडियो बनाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.
JDU और RJD की प्रतिक्रिया
JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद – “हार पक्की होने पर मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है… कांग्रेस ने PM की मां को अपमानित किया. बिहार की जनता सबक सिखाएगी”.
RJD प्रवक्ता एजाज अहमद – “BJP इमोशनल कार्ड खेल रही है… बिहार में अत्याचार, हत्याएं और बेरोजगारी से मांओं की आंखों में आंसू हैं. उन पर ध्यान दो. सरकार नाम की चीज ही नहीं लग रही”.
पहले आया BJP का AI वीडियो

इससे 12 घंटे पहले Bihar BJP के X हैंडल से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का AI Video शेयर किया गया था… वीडियो में Rahul और Tejaswi मीडिया से बात कर रहे हैं, जहां CM Face पर बहस हो रही है. BJP ने इसे कांग्रेस और जेडीयू की हताशा बताया.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/MBiI6