 
                  छत्तीसगढ़ के Gariaband में बड़ा एनकाउंटर
Gariaband News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को हुए एक बड़े एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें एक करोड़ रुपये का इनामी शीर्ष नक्सली नेता मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण भी शामिल था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ गरियाबंद के एक दूरस्थ और घने जंगलों वाले इलाके में हुई, जहां खुफिया सूचना के आधार पर ऑपरेशन चलाया गया था। ऑपरेशन में राज्य पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीमें शामिल थीं। बुधवार को शुरू हुए इस अभियान में सुरक्षाबलों ने रणनीतिक रूप से इलाके को घेरा और गुरुवार को मुठभेड़ में बड़ी सफलता प्राप्त की।
मोडेम बालकृष्ण की मौत – नक्सल संगठन को बड़ा झटका
मारे गए नक्सलियों में शामिल मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण ओडिशा स्टेट कमेटी (OSC) का एक वरिष्ठ सदस्य था। उस पर हत्या, लूट, पुलिस पर हमले जैसे कई गंभीर आरोप थे और छत्तीसगढ़ व ओडिशा पुलिस ने उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। माना जा रहा है कि बालकृष्ण नक्सली संगठन के कई ऑपरेशनों का मास्टरमाइंड था, और उसकी मौत नक्सली नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है।

Gariaband: नक्सल गतिविधियों का पुराना गढ़
गरियाबंद जिला लंबे समय से नक्सली गतिविधियों का केंद्र रहा है। यहाँ जंगलों और दुर्गम इलाकों का लाभ उठाकर नक्सली लंबे समय तक सक्रिय रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई के चलते नक्सलियों की पकड़ कमजोर पड़ी है। इस इलाके में कई बड़े ऑपरेशन सफलतापूर्वक अंजाम दिए जा चुके हैं, जिनमें दर्जनों शीर्ष नक्सली या तो मारे गए या गिरफ्तार किए गए हैं।
शांति बहाल करने की दिशा में एक अहम कदम
इस ताजा कार्रवाई ने यह संकेत दिया है कि सुरक्षा एजेंसियां अब पहले से अधिक संगठित और प्रभावी तरीके से नक्सलवाद के खिलाफ कार्य कर रही हैं। मोडेम बालकृष्ण जैसे बड़े और प्रभावशाली नक्सली नेता की मौत से नक्सली संगठन की कमर टूटना तय है, और इससे क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

 
         
         
        