यमुनानगर में पूर्व CM हुड्डा का जलभराव प्रभावित इलाकों का दौरा… ट्रैक्टर चलाया, 6 गांवों का जायजा, किसानों के लिए ₹60-70 हजार प्रति एकड़ मुआवजे की मांग
Yamunanagar : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता Bhupender Singh Hooda ने 11 सितंबर, गुरुवार के दिन यमुनानगर के जलभराव प्रभावित इलाकों का दौरा किया… उन्होंने खुद ट्रैक्टर चलाकर प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं. Hooda ने कुल 6 गांवों भंभोली, बीबीपुर, ओडरी, लापरा, कमालपुर और ढोलरा का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने CM Saini सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बाढ़ और जलभराव की तबाही पूरी तरह प्रशासनिक नाकामी का परिणाम है. किसानों को दिए गए मुआवजे को अपर्याप्त बताते हुए हुड्डा ने ₹60,000-70,000 प्रति एकड़ की मांग की है.
पूर्व सीएम का दौरा और निरीक्षण

ट्रैक्टर पर सफर – हुड्डा ने ट्रैक्टर चलाकर प्रभावित गांवों का दौरा किया जो किसानों के बीच उनकी पहुंच को दर्शाता है… उन्होंने जलभराव से डूबे खेतों, सड़कों और घरों का जायजा लिया.
लोगों से मुलाकात – स्थानीय किसानों और ग्रामीणों से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं… अगले सीजन की संभावनाएं भी खतरे में हैं. उन्होंने प्रभावितों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी उनकी आवाज उठाएगी.
सरकार पर निशाना और मांगें

Hooda ने कहा बाढ़ और जलभराव से हरियाणा में भारी तबाही हुई है, लेकिन यह सरकार की नाकामी का परिणाम है… उन्होंने मांग की, कि सरकार स्पेशल गिरदावरी करवाकर ₹60,000-70,000 प्रति एकड़ मुआवजा दें. प्रभावितों को तत्काल सहायता, घरों और दुकानों के नुकसान की भरपाई करे. साथ ही Hooda ने केंद्र सरकार से भी विशेष राहत पैकेज की मांग की क्योंकि 14 लाख एकड़ कृषि भूमि और 5,200 गांव प्रभावित है. इसी के साथ पूर्व सीएम हुड्डा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं.

https://shorturl.fm/ekVO2