 
                  दुष्यंत चौटाला को बुजुर्ग ने सुनाई खरी-खोटी… भिवानी में लगाई लताड़, कहा – “पेंशन तेरे पड़दादा नै बनाई, तन्नै कुछ ना करा“. Video Viral
Bhiwani : हरियाणा के भिवानी जिले के धनाना गांव में जलभराव का दौरा करने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को एक बुजुर्ग ने खूब खरी-खोटी सुनाई… 10 सितंबर को हुए इस विवाद का वीडियो Social Media पर वायरल हो गया है. दुष्यंत ने पेंशन बढ़ाने का श्रेय लेने की कोशिश की तो बुजुर्ग ने तंज कसते हुए कहा कि पेंशन उनके परदादा चौधरी देवीलाल ने शुरू की थी. दुष्यंत के कार्यकर्ताओं ने उन्हें तसल्ली दी लेकिन वीडियो में बुजुर्ग शांत होते नहीं दिख रहे. Dushyant के खिलाफ उनकी नाराजगी साफ दिख रही थी.
बुजुर्ग और दुष्यंत के बीच तीखी तकरार हरियाणवी में हुई जो इस तरह है…

बुजुर्ग – “कितने चक्कर काट ले भाई, ईब कुछ कोनी”. (अब चाहे कितनी बार घूम लो, कुछ नहीं होगा।)
दुष्यंत – “मलाई चाटै तू, 3 हजार पेंशन ले तू, किसने बनाई पेंशन?” (मलाई आप खा रहे हो, 3 हजार पेंशन ले रहे हो, किसने बनवाई?)
बुजुर्ग – “वो तेरा पड़दादा था”. (वो तेरे परदादा थे)
दुष्यंत – “3 हजार किसने करे?” (3 हजार किसने करवाए?)
बुजुर्ग – “उसी के कारण होरे हैं, तन्ने नहीं करे भाई”. (उसी की वजह से हुए हैं, तूने कुछ नहीं किया)
दुष्यंत – “मन्नै नहीं करे?” (मैंने नहीं करवाए?)
बुजुर्ग – “नहीं।”
दुष्यंत – “ईब सैणी 3,500 करगा?” (क्या सैनी ने 3,500 कर दिए?)
बुजुर्ग – “म्हारा तो कोई भी कोनी एक पिसा बढांदा… तन्ने म्हारा के करा, या बी बता के जा”. (हमारा कोई नहीं है जो एक पैसा भी बढ़ाए. तूने हमारा क्या किया, वो बताकर जा)
इसके बाद Dushyant Chautala अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां से चले जाते हैं… एक कार्यकर्ता ने दुष्यंत को हरियाणवी कहावत “अपणा मारै छां म्ह गेरै” (अपना मारता है तो गेरा भी मारता है) सुनाकर तसल्ली दी… बुजुर्ग ने तपाक से कहा, “यो अपणा कौनी”. (ये अपना नहीं है)…
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

Dushyant Chautala के साथ बुजुर्ग की ये तकरार भरी वीडियो Social Media पर तेजी से वायरल हो रही है… जिसे देखने के बाद जहां बुजुर्ग की साहसी बातों की तारीफ हो रही है तो वहीं Dushyant की आलोचना की जा रही है. तो कोई इसे विपक्षी दलों की साजिश करार दे रहा है.
दुष्यंत से नाराजगी की वजह

भिवानी में Dushyant Chautala के प्रति नाराजगी की जड़ 2019 विधानसभा चुनाव में BJP को समर्थन देना है… JJP ने चुनाव में BJP के खिलाफ वोट मांगे थे लेकिन 10 सीटें जीतने के बाद गठबंधन करके सरकार का हिस्सा बन गए. दुष्यंत को डिप्टी CM, देवेंद्र बबली और अनूप धानक को मंत्री पद मिले… लोगों ने इसे उनके “वोटों का अपमान” बताया. हालांकि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन टूट गया था और चुनाव में JJP ने सभी सीटें हार लीं. यहां तक कि खुद Dushyant Chautala की उचाना सीट से जमानत जब्त हो गई थी.
हरियाणा में पेंशन की शुरुआत

Bhiwani में बुजुर्ग ने पेंशन का जिक्र किया जो चौधरी देवीलाल (दुष्यंत के परदादा) की देन है… 1987 में देवीलाल ने 65 वर्ष से ऊपर वालों के लिए ₹100 मासिक पेंशन शुरू की थी. 1991 में आयु 60 वर्ष की हुई. 2019 में JJP ने ₹5,100 करने का वादा किया था लेकिन गठबंधन सरकार में होने के बावजूद नहीं बढ़वा पाए. फिलहाल हरियाणा में बुजुर्गों को ₹3,000 पेंशन दी जाती है.
दुष्यंत चौटाला का बाढ़ दौरा
10 सितंबर 2025 को Dushyant Chautala भिवानी के बवानी खेड़ा के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे… उन्होंने जलभराव, फसल नुकसान और राहत की मांग की. वीडियो में बुजुर्ग से तकरार के बाद वे कार्यकर्ताओं के साथ चले गए. JJP अब बाढ़ प्रभावित इलाकों में जनसंपर्क बढ़ाने की कोशिश कर रही है. साथ ही Dushyant Chautala अब JJP को मजबूत करने के लिए बाढ़ राहत और युवा अभियान पर फोकस कर रहे हैं.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/tCtrj
https://shorturl.fm/umbaK