 
                  अंजलि राघव-पवन सिंह विवाद अब भी जारी… हरियाणवी एक्ट्रेस की लड़ेंगी कानूनी जंग. ट्रोलिंग के लिए पवन की PR टीम पर आरोप. यूपी महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट
Sonipat : हरियाणवी सिंगर और एक्ट्रेस Anjali Raghav और भोजपुरी स्टार Pawan Singh के बीच लखनऊ में 29 अगस्त 2025 को एक Live Show के दौरान शुरू हुआ विवाद अब कानूनी जंग में बदल रहा है… पवन सिंह द्वारा स्टेज पर Anjali की कमर छूने का वीडियो वायरल होने के बाद अंजलि ने दिल्ली साइबर पुलिस में 20 से ज्यादा Insta ID के खिलाफ शिकायत दर्ज की, जिनसे उनकी ट्रोलिंग हो रही थी. अंजलि ने दावा किया कि ये ID अब Pawan Singh के रियलिटी शो “राइज एंड फॉल” के प्रमोशन में इस्तेमाल हो रही हैं, जो उनकी PR टीम की साजिश दर्शाता है. Anjali Raghav ने कुछ ID मालिकों को कानूनी नोटिस भेजने की भी तैयारी की है. वहीं उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने भी अब मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर से कार्रवाई के लिए रिपोर्ट मांगी है.
विवाद की शुरुआत और Timeline

29 अगस्त 2025 – लखनऊ में एक म्यूजिक शो में Anjali और पवन सिंह ने गाना “सइयां सेवा करे” प्रमोट किया… स्टेज पर Pawan ने अंजलि की कमर छुई, जिसका वीडियो वायरल हुआ. अंजलि ने कहा कि वह असहज थीं, लेकिन पवन के फैन बेस के कारण स्टेज पर कुछ नहीं बोलीं.
30 अगस्त 2025 – अंजलि ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा कि Pawan का टच अनचाहा था… Anjali ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा की, कहा, “अगर हरियाणा में ऐसा होता, तो जनता जवाब देती”.
31 अगस्त 2025 – पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगी, लिखा, “मेरा कोई गलत इरादा नहीं था… अगर अंजलि जी को ठेस पहुंची, तो मैं माफी मांगता हूं”. Anjali ने माफी स्वीकार की, लेकिन बाद में दावा किया कि Pawan की PR टीम ने बयान बदलने का दबाव डाला.
5 सितंबर 2025 – अंजलि ने दिल्ली साइबर क्राइम सेल में 20+ इंस्टाग्राम ID की शिकायत दी, जिनसे आपत्तिजनक वीडियो, मीम्स और एडिटेड कंटेंट पोस्ट हो रहे थे. यूपी महिला आयोग ने पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की.
11 सितंबर 2025 – Anjali ने घोषणा की कि वह ट्रोलिंग करने वाली ID के मालिकों को कानूनी नोटिस भेजेंगी और FIR दर्ज करवाएंगी… उन्होंने पवन की PR टीम पर संगठित ट्रोलिंग का आरोप लगाया.
अंजलि राघव के प्रमुख दावे

ट्रोलिंग और PR साजिश – अंजलि ने कहा कि जिन इंस्टाग्राम ID से उनकी छवि खराब करने के लिए अश्लील वीडियो और मीम्स पोस्ट किए गए, वही ID अब पवन सिंह के रियलिटी शो “राइज एंड फॉल” के प्रमोशन में इस्तेमाल हो रही हैं. इससे साफ है कि यह पवन की PR टीम की साजिश है.
सॉलिड बॉडी गाना – Anjali ने बताया कि उनके गाने “सॉलिड बॉडी” की क्लिप को एडिट कर बदनाम किया गया… यह गाना हरियाणा में Sapna Chaudhary ने भी परफॉर्म किया था और भोजपुरी इंडस्ट्री में सामान्य माना जाता है. उन्होंने कहा, “कपड़े छोटे हों, तो क्या कोई भी छू सकता है?”
मानसिक परेशानी – Anjali ने कहा कि ट्रोलिंग से वह मानसिक रूप से परेशान हैं… एक ID से रोज 15-20 वीडियो पोस्ट हो रहे थे, जिसमें उनके चेहरे को अश्लील कंटेंट पर जोड़ा गया.
महिला आयोग और समर्थन – यूपी महिला आयोग ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस से रिपोर्ट मांगी… Haryanvi Industry के अजय हुड्डा, मनु धवन, दिलेर और खुशी बलियान ने Anjali Raghav का समर्थन किया. पवन की पत्नी Jyoti Singh ने भी अंजलि के पक्ष में बयान दिया और कहा, “महिला होने के नाते मैं समझती हूं”.
दिल्ली साइबर पुलिस का एक्शन

एक महिला अधिकारी ने पुष्टि की कि यह “क्राइम अगेंस्ट वूमन” का मामला है… साइबर सेल ने ट्रोलिंग करने वाली ID को आपत्तिजनक कंटेंट हटाने के लिए ईमेल भेजे हैं. केस को संवेदनशीलता से हैंडल किया जा रहा है, लेकिन कार्रवाई का ब्योरा नहीं दिया गया.
यूपी महिला आयोग की कार्रवाई

यूपी महिला आयोग ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर Bad Touch और ट्रोलिंग मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की है… यह कदम Anjali की शिकायत और वायरल वीडियो के बाद उठाया गया है.
राइज एंड फॉल रियलिटी शो

ये एक नया रियलिटी शो है जिसे Bharat Pay के पूर्व MD अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं… यह Bigg Boss जैसा है, लेकिन पब्लिक वोटिंग की बजाय कंटेस्टेंट्स की स्ट्रैटजी और इमेज पर फोकस करता है. Pawan Singh ने चौथे एपिसोड में एंट्री की और अपनी 250+ फिल्मों का जिक्र कर सुर्खियां बटोरीं.
पवन सिंह से जुड़े पिछले विवाद
हाल ही में वाराणसी में होटल व्यवसायी विशाल सिंह ने Pawan Singh और तीन अन्य पर 1.57 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था… 2017 में पवन ने फिल्म “बॉस” में निवेश का वादा किया, लेकिन न प्रॉफिट दिया न क्रेडिट. FIR में IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (विश्वासघात), 467-468 (जालसाजी), और 506 (धमकी) लगाई गई है. आपको बता दें पवन पर शारीरिक शोषण समेत सात केस दर्ज हैं…

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/JE8eX