 
                  नेपाल आंदोलन की हिंसा में फंसी हरियाणा की लड़कियां… दिल्ली की उपासना गिल का Video Viral. होटल जला, डंडों से पीछा किया. भारतीय दूतावास से मदद की अपील
Kathmandu : Nepal जल रहा है… सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जेन Z आंदोलन की हिंसा ने हालात बिगाड़ दिए हैं… दिल्ली की उपासना गिल अपनी टीम के साथ पोखरा में फंस गई हैं, जहां वे वॉलीबॉल लीग का आयोजन कर रही थीं. उनकी टीम में फरीदाबाद की लड़कियां भी शामिल हैं. आंदोलनकारियों ने होटल जला दिया और लोगों को डंडों से पीछा किया. उपासना ने सोशल मीडिया पर भावुक वीडियो शेयर कर मदद की गुहार लगाई है. हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने Union Home Minister Amit Shah और Haryana CM Nayab Saini को पत्र लिखकर तत्काल रेस्क्यू की मांग की है. उन्होंने कहा कि पोखरा के अलावा अन्य जगहों पर भी कई हरियाणवी नागरिक फंसे हैं.
जेन Z आंदोलन का बैकग्राउंड

नेपाल सरकार ने 4 सितंबर 2025 को फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब, लिंक्डइन, रेडिट, सिग्नल और स्नैपचैट समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया था. यह बैन भ्रष्टाचार और नेपोटिज्म के खिलाफ सोशल मीडिया ट्रेंड्स को दबाने के लिए लगाया गया. युवाओं ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए काठमांडू, पोखरा, बुटवल, भैरहवा, भारतपुर, इटहरी और दमक जैसे शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए. आंदोलनकारी अब सरकार उखाड़ फेंकने की मांग कर रहे हैं.
नेपाल में हिंसा का स्तर
8-9 सितंबर को हुई झड़पों में कम से कम 19 लोग मारे गए और 347 घायल हुए हैं… काठमांडू में संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट और सरकारी इमारतें जला दी गईं. पोखरा में भी कर्फ्यू लगा है और होटल व दुकानों पर हमले हुए. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया लेकिन हालात अब भी बेकाबू हैं.
वायरल वीडियो और अपील

दिल्ली की उपासना गिल ने पोखरा से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे रोते हुए मदद मांग रही हैं… वीडियो 9 सितंबर 2025 को वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा…
- “मैं वॉलीबॉल लीग होस्ट करने नेपाल आई थी. मेरा होटल जला दिया गया”.
- “घटना के समय मैं स्पा में थी, लोग डंडे लेकर पीछे दौड़ रहे थे. किसी तरह जान बचाई”.
- “हालात खराब हैं, जगह-जगह आग लगी है. टूरिस्टों को भी नहीं बख्श रहे”.
- “प्लीज इंडियन एंबेसी तक मैसेज पहुंचाएं, हम कितने दिनों तक दूसरे होटल में रहेंगे पता नहीं”.
हरियाणा की वॉलीबॉल टीम की लड़कियां

उपासना की टीम में हरियाणा के फरीदाबाद की लड़कियां शामिल हैं, जो वॉलीबॉल इवेंट के लिए गई थीं… नेपाल वॉलीबॉल एसोसिएशन (NVA) की PM कप लीग सीजन-2 पांच सितंबर को पोखरा में शुरू हुई थी, जो 13 सितंबर तक चलनी थी. इसमें नेपाल APF क्लब, आर्मी क्लब, पुलिस क्लब, एवरेस्ट वॉलीबॉल क्लब और अन्य टीमें हिस्सा ले रही थीं. विदेशी खिलाड़ियों को भी अनुमति थी.
हरियाणा सरकार और भारतीय दूतावास की प्रतिक्रिया

- हरियाणा महिला आयोग – चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने अमित शाह और CM नायब सैनी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि पोखरा में उपासना और हरियाणा की लड़कियां फंसी हैं, तत्काल रेस्क्यू जरूरी है. अन्य जगहों पर भी हरियाणवी नागरिक फंसे हैं.
- भारतीय दूतावास – काठमांडू में भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है. कई भारतीय पर्यटक भारत-नेपाल सीमा से लौट रहे हैं. दूतावास ने कहा कि स्थिति संवेदनशील है, सभी भारतीय सुरक्षित रहें और यात्रा न करें. नेपाल के राष्ट्रपति ने शांति की अपील की है.
- भारतीय सरकार – विदेश मंत्रालय ने नेपाल सरकार से भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा. कुछ भारतीयों को एयरलिफ्ट करने की योजना पर विचार चल रहा है.
नेपाल हिंसा का व्यापक प्रभाव
Nepal के काठमांडू, पोखरा, बुटवल जैसे बड़े शहरों में कर्फ्यू लगा हुआ है. प्रोटेस्टर्स ने सरकारी इमारतें जलाईं, पुलिस ने आंसू गैस और रबर बुलेट्स का इस्तेमाल किया. कम से कम 19 मौतें, 347 घायल. सरकार ने बैन हटा लिया लेकिन प्रोटेस्टर्स अब पूर्ण सरकार परिवर्तन चाहते हैं. पीएम केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है. कई भारतीय टूरिस्ट फंसे हैं… पोखरा एयरपोर्ट पर उड़ानें डायवर्ट हो रही हैं. भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन जारी की है. वहीं अब Nepal Army ने मोर्चा संभाल लिया है और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना शुरू कर दिया है.
Nepal Protest: विरोध की आग में जलते नेपाल में Balendra Shah की खुल गई किस्मत!

 
         
         
        