 
                  भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी… NDA के सीपी राधाकृष्णन और INDIA ब्लॉक के बी सुदर्शन रेड्डी में कड़ी टक्कर. 6 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती

New Delhi : भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के लिए 9 सितंबर को संसद भवन में मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जारी है… PM Narendra Modi ने सुबह 10 बजे पहला वोट डाला. NDA के उम्मीदवार CP Radhakrishnan (68) और INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार B Sudarshan Reddy (79) के बीच कड़ा मुकाबला जारी है. वोटों की गिनती शाम 6 बजे शुरू होगी और परिणाम देर शाम तक घोषित होने की उम्मीद है. ये चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar के 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफे के बाद हो रहा है.
उम्मीदवारों का प्रोफाइल

- सीपी राधाकृष्णन (NDA) – तमिलनाडु के वरिष्ठ BJP नेता, पूर्व में कोयंबटूर से दो बार सांसद, और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल. 2023 में झारखंड के राज्यपाल रह चुके हैं. उनकी सादगी और जनसेवा को PM मोदी ने सराहा है.
- बी सुदर्शन रेड्डी (INDIA) – सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश (2007-2011), तेलंगाना से. सलवा जुडूम को असंवैधानिक घोषित करने और काले धन पर SIT गठन जैसे फैसलों के लिए जाने जाते हैं. गोवा के पहले लोकायुक्त रहे. विपक्ष इसे वैचारिक लड़ाई बता रहा है.
क्या कहता है मतदान का गणित?

- निर्वाचक मंडल – लोकसभा (542 सांसद) और राज्यसभा (239 सांसद, जिसमें 12 मनोनीत) के कुल 781 सांसद वोट डाल रहे हैं. जीत के लिए 391 वोटों का साधारण बहुमत चाहिए. BRS (4 राज्यसभा सांसद), BJD (7 राज्यसभा सांसद) और शिरोमणि अकाली दल (1 लोकसभा, 2 राज्यसभा सांसद) के मतदान से दूर रहने के कारण वोटर संख्या 767 रह गई है और जीत के लिए अब 384 वोट पर्याप्त हैं.
- NDA की स्थिति – NDA के पास 425 सांसदों का समर्थन है और YSRCP (11 सांसद) के समर्थन से यह संख्या 436 हो जाती है. BJP सांसद रवि किशन और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राधाकृष्णन की जीत का दावा किया है.
- INDIA ब्लॉक की स्थिति – विपक्ष के पास 324 सांसदों का समर्थन है, जिसमें कांग्रेस (126), सपा (41), और AIMIM (1) शामिल हैं. हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर आजाद ने भी रेड्डी को समर्थन दिया है. रेड्डी ने क्रॉस-वोटिंग से इंकार किया, लेकिन “अंतरात्मा की आवाज” जगाने की बात कही है.
BRS, BJD और अकाली दल का बहिष्कार
- BRS – तेलंगाना की KCR की पार्टी (4 राज्यसभा सांसद) ने जुबली हिल्स उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए तटस्थ रुख अपनाया.
- BJD – ओडिशा के नवीन पटनायक की पार्टी (7 राज्यसभा सांसद) ने भी मतदान से दूरी बनाई.
- SAD – पंजाब में बाढ़ का हवाला देकर SAD (3 सांसद) ने वोटिंग से इनकार किया.
इन 14 सांसदों के बहिष्कार से दोनों गठबंधनों को वोटों की कमी होगी लेकिन NDA की जीत पर असर पड़ने की संभावना कम है.!

क्यों हो रहा है यह चुनाव?
पूर्व उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar ने 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था जबकि उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक था… नए उपराष्ट्रपति को उनका कार्यकाल पूरा करने और राज्यसभा का सभापति बनने का दायित्व मिलेगा.

 
         
         
        