 
                  एपल ‘ऑव ड्रॉपिंग’ इवेंट: iPhone 17 सीरीज, AirPods Pro 3, और Apple Watch Series 11 लॉन्च, सबसे पतला iPhone Air आएगा
New Delhi : एपल आज 9 सितंबर को अपने वार्षिक ‘ऑव ड्रॉपिंग’ इवेंट में iPhone 17 Series Launch करने जा रहा है… यह इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एपल पार्क में भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा. इवेंट को Apple की वेबसाइट, YouTube चैनल और Apple TV App पर Live Stream किया जाएगा. इस इवेंट में iPhone 17 सीरीज के चार मॉडल्स, AirPods Pro 3, Apple Watch Series 11 और iOS 26 के नए फीचर्स की घोषणा होने की उम्मीद है.
iPhone 17 सीरीज की विशेषताएं

iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल्स शामिल होंगे – iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max… इस बार iPhone 17 Air सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है जो अब तक का सबसे पतला iPhone होगा.
- iPhone 17 Air – 5.5 मिमी पतला डिज़ाइन, 6.6-इंच डिस्प्ले, A19 Pro चिप, 12GB RAM, सिंगल 48MP रियर कैमरा. यह iPhone Plus को रिप्लेस करेगा.
- iPhone 17 – 6.3-इंच 120Hz ProMotion डिस्प्ले, A19 चिप, 8GB RAM, डुअल कैमरा, 24MP फ्रंट कैमरा.
- iPhone 17 Pro/Pro Max – 6.3-इंच (Pro) और 6.9-इंच (Pro Max) डिस्प्ले, A19 Pro चिप, 12GB RAM, ट्रिपल 48MP रियर कैमरा, 8x ऑप्टिकल ज़ूम, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग, मैकेनिकल अपर्चर और डुअल फ्रंट-रियर वीडियो रिकॉर्डिंग. Pro Max में 5,000mAh बैटरी और वाष्प-कक्ष कूलिंग सिस्टम हो सकता है.
- सामान्य फीचर्स – सभी मॉडल्स में 120Hz ProMotion डिस्प्ले, Apple WiFi 7 चिप, 35W फास्ट चार्जिंग, और iOS 26 होगा. Pro मॉडल्स में आधा एल्यूमिनियम फ्रेम और हॉरिजॉन्टल कैमरा बंप होगा.
भारत में अनुमानित कीमत

- iPhone 17 – ₹79,900 से शुरू
- iPhone 17 Air – ₹1,09,900 Approx.
- iPhone 17 Pro – ₹1,29,900 Approx.
- iPhone 17 Pro Max – ₹1,64,900 तक.
कीमतों में मेकिंग चार्ज, GST और Tarrif के कारण बदलाव हो सकता है… प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू हो सकते हैं.
AirPods Pro 3: हार्ट रेट मॉनिटरिंग

AirPods Pro 3 में साउंड-बेस्ड हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर की उम्मीद है जो पहले Beats Powerbeats Pro 2 में ऑप्टिकल सेंसर के साथ पेश किया गया था. इसके अलावा बेहतर नॉइज़ कैंसिलेशन और संभावित इंफ्रारेड कैमरा शामिल हो सकते हैं. ये 2022 के बाद AirPods Pro का पहला बड़ा अपडेट होगा.
Apple Watch Series 11 और Ultra 3

- Apple Watch Series 11 – नए हेल्थ फीचर्स जैसे हाइपरटेंशन डिटेक्शन, तेज़ S11 चिप, और उन्नत डिस्प्ले.
- Apple Watch Ultra 3 – 3,000 निट्स का सबसे चमकीला डिस्प्ले, 26 घंटे की बैटरी लाइफ और बेहतर आउटडोर फीचर्स.
- Apple Watch SE 3 – Series 9/10 की तर्ज पर बजट-अनुकूल अपग्रेड.
iOS 26 – लिक्विड ग्लास इंटरफेस
iOS 26 में लिक्विड ग्लास डिज़ाइन पेश किया जाएगा, जो WWDC 2025 में प्रदर्शित हुआ था. यह इंटरफेस ट्रांसलूसेंट इफेक्ट्स और विजन OS से प्रेरित है. इसके अलावा, नए AI फीचर्स, प्राइवेसी अपग्रेड और मैसेजेस, फोन, सफारी जैसे ऐप्स में सुधार होंगे. iOS 26, iPadOS 26, watchOS 26, और macOS Tahoe की रिलीज़ डेट की घोषणा हो सकती है.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/R37BF