 
                  कुलगाम में भारतीय सेना का ऑपरेशन गुड्डर… लश्कर का एक आतंकी ढेर, एक जवान घायल. RS पुरा में पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया
Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के Kulgam के गुड्डर जंगल में 8 सितंबर को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक आतंकी मारा गया… सेना ने इस अभियान को ऑपरेशन गुड्डर नाम दिया है. मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरी ओर जम्मू के RS Pura Sector में रविवार रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया.
भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन गुड्डर’

- मुठभेड़ की शुरुआत – जम्मू-कश्मीर पुलिस की खुफिया जानकारी के आधार पर सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स (RR), CRPF और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुड्डर जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया. आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की जिसके जवाब में जवानों ने फायरिंग की. इस दौरान एक आतंकी मारा गया और एक जवान घायल हो गया. घायल जवान की हालत स्थिर है.
- आतंकियों की स्थिति – अनुमान है कि जंगल में 3-4 आतंकी अभी भी छिपे हैं, जिनमें से कुछ लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हो सकते हैं… गोलीबारी रुक-रुक कर जारी है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. सेना ने इलाके को घेर लिया है और हाई-टेक सर्विलांस के साथ पैरा-कमांडो की मदद ली जा रही है.
RS पुरा में घुसपैठिया गिरफ्तार

इससे पहले रविवार की रात Jammu के आरएस पुरा सेक्टर में BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए, सिराज खान को गिरफ्तार किया है. वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा का रहने वाला है. BSF जवानों ने ऑक्ट्रोई चौकी के पास उसे बॉर्डर फेंसिंग पर देखा. कुछ राउंड फायरिंग के बाद उसे हिरासत में लिया गया. उसके पास से Pakistani Currency भी बरामद हुई है. BSF और अन्य एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं ताकि घुसपैठ के मकसद का पता लगाया जा सके.

 
         
         
        