 
                  हरियाणा के CM नायब सैनी ने पंजाब और हिमाचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए भेजी 25 ट्रक राहत सामग्री. माता मनसा देवी मंदिर में पूजा के बाद पंचकमल से झंडी दिखाई

Panchkula : हरियाणा के CM Nayab Singh Saini ने 7 सितंबर को पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर में दर्शन कर देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की… इसके बाद उन्होंने Punjab और Himachal Pradesh के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री से भरे 25 ट्रकों को रवाना किया. यह आयोजन पंचकूला के बीजेपी प्रदेश कार्यालय ‘पंचकमल’ से हुआ जहां बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
राहत सामग्री की जानकारी
15 ट्रक पंजाब के लिए – पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों जैसे गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर और कपूरथला के लिए राहत सामग्री भेजी गई है.
10 ट्रक हिमाचल के लिए – हिमाचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों जैसे ऊना, बिलासपुर और सिरमौर के लिए सामग्री रवाना की गई.
राहत सामग्री में खाद्य पदार्थ, पानी की बोतलें, कंबल, कपड़े, दवाइयां और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं जो बाढ़ पीड़ितों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए भेजी गईं हैं.
आयोजन में आए मेहमान

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल विशेष रूप से मौजूद रहे… CM Saini ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में सक्रिय भागीदारी की अपील की और कहा कि हरियाणा सरकार Punjab और Himachal के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. आपको बता दें इससे पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री Manohar Lal भी पंजाब के मदद के लिए दर्जनभर राहत सामग्री के ट्रक रवाना कर चुके हैं.

 
         
         
        