 
                  हरियाणा में बाढ़ और जलभराव को लेकर Deepender Hooda ने बीजेपी सरकार की आलोचना की… किसानों ने लिए ₹50,000 प्रति एकड़ मुआवजे की मांग भी की.
Chandigarh : हरियाणा में बाढ़ और जलभराव से हालात बिगड़ता देख कांग्रेस सांसद Deepender Hooda ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है… रोहतक से लोकसभा सांसद हुड्डा ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बाढ़ और जलभराव ने कई इलाकों में स्थिति को बेहद खराब कर दिया है और इसके लिए बीजेपी सरकार की निष्क्रियता जिम्मेदार है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों में सरकार ने न तो कोई नई नहर बनाई और न ही ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर किया.
दादूपुर-नलवी नहर बंद करने का आरोप

हुड्डा ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में मंजूर दादूपुर-नलवी नहर परियोजना को बीजेपी सरकार ने रद्द कर दिया जिसका नतीजा ये है कि अंबाला और आसपास के इलाके पानी में डूबे हुए हैं. उन्होंने कहा, “हमने इस मुद्दे को कई बार विधानसभा में उठाया लेकिन सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया. बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के फैसले को पलटने से बच रही है”.
किसानों के लिए मुआवजे की मांग

दीपेंद्र हुड्डा ने मांग की कि सरकार केवल क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने की औपचारिकता न करे बल्कि विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को फसल नुकसान के लिए कम से कम ₹50,000 प्रति एकड़ मुआवजा दे. उन्होंने कहा कि बाढ़ और जलभराव से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं और अगले सीजन की संभावनाएं भी धूमिल हैं. इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में घरों में पानी घुसने से लोगों का कीमती सामान खराब हुआ है जिसके लिए भी सरकार को राहत देनी चाहिए.
11 लोगों की मौत, सरकार की चुप्पी

हुड्डा ने कहा कि बाढ़ और जलभराव के कारण अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है… उन्होंने सरकार पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कहा, “हरियाणा सरकार सोई हुई है. कोई आधिकारिक बयान तक नहीं आया. जहां पंप सेट, पाइप, बिजली कनेक्शन या लाइन की जरूरत है वहां युद्ध स्तर पर काम होना चाहिए”. उन्होंने सरकार से तत्काल राहत कार्य शुरू करने और प्रभावित क्षेत्रों में पानी निकासी के लिए पंप, मोटर और जनरेटर की व्यवस्था करने की मांग की है.
बीजेपी की नीतियों पर सवाल

हुड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नीति पर भी निशाना साधा जिसमें कहा गया था कि ड्रेन बनाने के लिए किसानों को अपनी जमीन देनी होगी. उन्होंने इसे किसानों को परेशान करने और उनकी बेशकीमती जमीनों का दोहन करने की नीति बताया. हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने नहरें और ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत करने के बजाय मौजूदा परियोजनाओं को बंद करने का काम किया है.
कांग्रेस का राहत कार्यों में योगदान
Deepender Hooda ने बताया कि कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता, विधायक और सांसद प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में जुटे हैं… उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जाए. उन्होंने ये भी कहा कि पंजाब में भी बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है और केंद्र व राज्य सरकारों को दोनों राज्यों में राहत और मुआवजे के लिए कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए.

 
         
         
        