Trump आखिर क्यों सरेआम रोने लगे ? Truth Post ने खोल दी पोल !

Trump आखिर क्यों सरेआम रोने लगे ? Truth Post ने खोल दी पोल !

Trump के दिमाग में फिर पकने लगी खिचड़ी, बोले-भारत को हमने खो दिया ..!

Trump News

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और व्यापारिक संबंधों पर बड़ा बयान देकर हलचल मचा दी है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर दावा किया है कि अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। उनके इस बयान से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नए सिरे से चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

Trump का तंज

ट्रंप ने कहा, “हमें लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। काश उनका साथ लंबा और समृद्ध भविष्य लेकर आए।” इसके साथ ही उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक साथ नजर आ रहे हैं।

Trump आखिर क्यों सरेआम रोने लगे ? Truth Post ने खोल दी पोल !
ट्रंप की Truth Social पर पोस्ट

भारत की प्रतिक्रिया शांत

ट्रंप के बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने संयम बरतते हुए कहा कि “इस पर कहने के लिए हमारे पास कुछ भी नहीं है।” यह स्पष्ट करता है कि भारत फिलहाल किसी भी राजनीतिक बयान पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया देने से बच रहा है।

टैरिफ को लेकर बढ़ी तनातनी

यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ (सीमा शुल्क) को लेकर तनाव जारी है। ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने की बात कही है। उनका कहना है कि भारत रूस से तेल खरीदता है, इसलिए उसे “सजा” के तौर पर यह शुल्क झेलना होगा। ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर 100% तक का टैरिफ लगाता है, जो दुनिया में सबसे अधिक है।

SCO सम्मेलन और कूटनीतिक संकेत

ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब चीन के तियानजिन में हाल ही में संपन्न SCO सम्मेलन में पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग की मौजूदगी ने विश्व मंच पर कई संकेत दिए हैं। इसके अलावा चीन में हुई मिलिट्री परेड में भी पुतिन और जिनपिंग एक ही मंच पर नजर आए, जिससे अमेरिका की चिंता और गहरी हो सकती है।

 Trump-अमेरिका की कूटनीति फेल ?

ट्रंप का बयान केवल भावनात्मक या राजनीतिक बयानबाजी नहीं, बल्कि एक बड़े कूटनीतिक बदलाव की ओर संकेत करता है। भारत, रूस और चीन के बढ़ते समीकरणों से यह स्पष्ट हो रहा है कि वैश्विक स्तर पर बहुध्रुवीय शक्ति संतुलन बनता जा रहा है, जहां अमेरिका का एकाधिकार अब चुनौती के दौर से गुजर रहा है।

डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान ने यह साफ कर दिया है कि अमेरिका भारत और रूस के चीन के साथ बढ़ते संबंधों को लेकर चिंतित है। हालांकि भारत ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर कूटनीतिक संतुलन बनाए रखा है, लेकिन आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस बदलते समीकरण का असर जरूर देखने को मिलेगा।

More From Author

Anjali Raghav Pawan Singh Controversy.

Anjali Raghav Pawan Singh Controversy. ‘पोर्न स्टार’ के बाद अंजलि को कहा ‘दोगुला डांसर’! दिल्ली पुलिस और महिला आयोग तक पहुंचा मामला. 20+ Insta ID की लिस्ट सौंपी.

Haryana BJP On Rahul Gandhi.

Haryana BJP On Rahul Gandhi. ‘राहुल को हाइड्रोजन बम और परमाणु बम का फर्क नहीं पता’. मोहन लाल बड़ोली का बड़ा हमला. कहा- ‘क्राइम का मुद्दा उठाकर भाग गई कांग्रेस’

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP