MX Player के शो का हिस्सा बनेंगे भोजपुरी स्टार पवन… विवादों के बीच किया दमदार पोस्ट… कहा- ‘पूरी एनर्जी और स्वैग से आ रहा हूं’.
Lucknow : Haryanvi Actor Dancer Anjali Raghav और भोजपुरी सुपरस्टार Pawan Singh को लेकर अभी विवाद खत्म भी नहीं हुआ कि भोजपुरी स्टार को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ गई है… लगातार कंट्रोवर्सी में चल रहे Bhojpuri Star पवन सिंह अब जल्द ही एक रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं. शो का नाम ‘राइज एंड फॉल’ है जो 6 सितंबर से Amazon MX Player पर स्ट्रीम होगा… MX Player की तरफ से शो का प्रोमो भी रिलीज किया गया है जिसमें भोजपुरी स्टार अपने पावर पैक्ड अंदाज में नजर आ रहे हैं.
प्रोमो में स्टाइलिश अंदाज़ में एंट्री

Amazon MX Player की तरफ से रिलीज़ किए प्रोमो में Pawan Singh सिक्योरिटी के बीच कार से उतर कर वैनिटी वैन में जाते दिख रहे हैं. रेडी होने के बाद उनका चेहरा दिखाया जाता है. Social Media पर इस प्रोमो को शेयर करके लिखा है कि- ‘आपका Power Star आ गया, अपनी पावर का जलवा दिखाने, राइज एंड फॉल में’.
भोजपुरी स्टार ने क्या कहा?

शो का हिस्सा बनने के बाद Pawan Singh ने कहा कि- ‘मेरी यात्रा हमेशा से ही अपने Music और Personality के माध्यम से लोगों से जुड़ने की रही है और Rise & fall मुझे इसे बिल्कुल नए तरीके से करने का मौका दे रहा है. मैं पूरी Energy, Swag और पूरे दिल से आ रहा हूं. यह Show मुश्किलों के खिलाफ खड़े होने के बारे में है. मैं ये दिखाने आने वाला हूं कि अगर आपको खुद पर विश्वास है तो कोई आपको नहीं रोक सकता’.
अशनीर ग्रोवर करेंगे होस्ट
खबरों की मानें तो Rise & fall शो को शार्क टैंक फेम Ashneer Grover होस्ट करेंगे… शो में Pawan Singh के अलावा और भी कई बड़े चेहरे हो सकते हैं. इस शो में Bigg Boss के जैसे ही एक घर के अंदर 42 दिन तक 16 लोगों को रखा जाएगा और इन्हे लग्जरी और सर्वाइवल जैसी दो टीमों में डिवाइड किया जाएगा.
हाल ही के कुछ विवाद

आपको बता दें कि Bhojpuri Superstar Pawan Singh पिछले कुछ दिनों से लगातार विवादों में घिरे हुए हैं… Haryanvi Actor Dancer Anjali Raghav को गलत तरीके से छूने का विवाद अभी तक पूरी तरह थमा भी नहीं कि Pawan Singh समेत 4 लोगों पर ठगी की FIR दर्ज हुई है. ये मामला वाराणसी के कैंट थाने में एक होटल व्यवसायी ने पवन सिंह, प्रेमशंकर राय, उनकी पत्नी सीमा राय और करीब 4 लोगों पर हुआ है साथ में डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी का आरोप भी लगाया गया है. पैसे मांगने पर हत्या की धमकी जैसी आपराधित बातें भी सामने आ रही हैं. मामले में यूपी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अगर आरोप सच साबित होते हैं तो Bhojpuri Superstar को शो बीच में छोड़ना पड़ सकता है.
