Bollywood Actor Randeep Hooda पंजाब की बाढ़ में सहायता के लिए पहुंचे… गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री बांटी, पीड़ितों को दिया भरोसा
Punjab : पंजाब में Monsoon की भारी बारिश और नदियों के उफान से आई बाढ़ ने राज्य को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है… 2025 में आई ये बाढ़ 37 सालों के बाद सबसे भयावह बताई जा रही है, जिसमें 1,018 से ज्यादा गांव डूब चुके हैं, 3 लाख एकड़ से ज्यादा फसल बर्बाद हो गई है. वहीं Punjab Floods से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. Punjab के 8-12 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जहां रावी, ब्यास और सतलुज नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. पंजाब में बिगड़े हालात को देखते हुए Pollywood के बाद अब Bollywood Actors भी आगे आने लगे हैं. एक्टर रणदीप हुड्डा ने गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर राहत कार्यों में हिस्सा लिया जो पीड़ितों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया.
रणदीप हुड्डा की पीड़ितों से मुलाकात

2 सितंबर Bollywood Actor Randeep Hooda पंजाब के गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे… उन्होंने स्थानीय प्रशासन, NGO और स्वयंसेवकों के साथ मिलकर राहत कार्यों में हिस्सा लिया. रणदीप ने प्रभावित परिवारों को भोजन पैकेट, कपड़े, दवाइयां, पीने का पानी और अन्य जरूरी सामग्री वितरित की. एक वीडियो में वे पीड़ितों से बातचीत करते दिखे, जहां उन्होंने कहा, “इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है. इस मुश्किल समय में हम सब एक-दूसरे के साथ खड़े हैं और हरसंभव मदद करेंगे”. स्थानीय लोगों ने उनकी मौजूदगी को सराहा और कहा कि इससे हमारा मनोबल बढ़ा है.
पंजाबी कलाकारों ने भेजी मदद

रणदीप के अलावा Punjabi Industry के कलाकार भी पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे हैं. पंजाबी सूफी गायक सरताज से लेकर, दिलजीत दोसांझ, कॉमेडियन कपिल शर्मा जैसी सिलेब्रिटीज़ ने पंजाब में आई बाढ़ को लेकर मदद पहुंचाई है. Singer Diljit ने गुरदासपुर और अमृतसर के 10 सबसे प्रभावित गांवों को गोद लिया, जहां भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता पहुंचा रहे हैं. वहीं पंजाबी एक्टर सिंगर एम्मी विर्क ने 200 परिवारों को सहारा दिया और कहा, “बिना छत के लोगों को देखकर दुख हुआ. आशा और सम्मान देंगे”. Sonam Bajwa ने NGO को दान दिया और कहा, “पंजाब की एकता और लचीलापन प्रेरणा है”. SGPC ने 150 क्विंटल आटा, 30 क्विंटल दाल और 5,000 कार्टन पानी वितरित किया… खालसा एड ने 4 जिलों में बचाव किया, जिसमें गुरदासपुर में 500 बच्चों को सुरक्षित निकाला.
