 
                  फिर विवादों में भोजपुरी स्टार पवन सिंह… हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव ने स्टेज पर कमर छूने का लगाया आरोप. ‘हद से ज्यादा गलत किया…’ इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान
Patna – भोजपुरी सिनेमा के Superstar Pawan Singh एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या गाना नहीं बल्कि एक वायरल वीडियो है… लखनऊ में हाल ही में हुए एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान Pawan Singh ने एक Haryanvi Actor Dancer Anjali Raghav की कमर को बिना अनुमति के छुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान

वीडियो में Anjali असहज नजर आ रही हैं, जबकि Pawan Singh बार-बार उनके वेस्ट पर हाथ फेरते दिख रहे हैं. इस घटना के बाद Anjali ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर कर अपनी चुप्पी तोड़ी और Pawan Singhकी आलोचना की… उन्होंने वीडियो में साफ-साफ कहा कि वो अब Bhojpuri Industry में काम नहीं करेंगी. यह घटना 28 अगस्त 2025 को हुई और 30 अगस्त को Anjali ने अपना बयान जारी किया.
कब और कैसे घटी घटना?

लखनऊ के एक इवेंट में Pawan Singh और Anjali Raghav अपने हालिया रिलीज गाने ‘सईया सेवा करे’ का प्रमोशन कर रहे थे… उस वक्त Anjali स्टेज पर दर्शकों को संबोधित कर रही थईं कि तभी Pawan Singh उनके वेस्ट की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि “कुछ लगा हुआ है”. अंजलि ने सोचा कि शायद उनकी नई साड़ी का Tag बाहर आ गया है इसलिए उन्होंने मुस्कुरा दिया और बात को नजरअंदाज कर दिया. लेकिन Pawan ने फिर से हाथ बढ़ाया और कमर छूने की कोशिश की. Anjali ने मना किया लेकिन वो नहीं माने. बाद में जब अंजलि ने अपनी टीम से पूछा तो पता चला कि कुछ भी नहीं लगा था. Anjali ने वीडियो में कहा, “मैंने सोचा शायद टैग लगा होगा, इसलिए हंस दी, लेकिन बाद में पता चला कि कुछ नहीं था. तब मुझे बहुत बुरा लगा, गुस्सा आया और रोना आ गया… लेकिन स्टेज पर क्या करती?”
सोशल मीडिया पर सवालों से परेशान
Anjali ने बताया कि इवेंट के बाद वे Pawan Singh से बैकस्टेज बात करने वाली थीं, लेकिन वे रील्स बनाकर चले गए… घर लौटने पर विवाद बढ़ा तो उन्होंने Pawan को फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उन्हें चेतावनी भी मिली कि पवन की PR Team काफी शक्तिशाली है इसलिए चुप रहें. अंजलि ने कहा, “पिछले दो दिनों से मैं परेशान हूं. डीएम में मैसेज आ रहे हैं कि क्यों नहीं बोलीं, थप्पड़ क्यों नहीं मारा? कुछ मीम्स में लिखा है कि मैं मजे ले रही थी… क्या पब्लिक में छूने से खुशी मिलेगी?”
बिना परमिशन टच करना गलत- अंजलि

Anjali ने साफ शब्दों में कहा, “मैं किसी भी लड़की को बिना परमिशन के टच करने का समर्थन नहीं करती… यह पहले ही गलत है और इस तरह टच करना तो हद से ज्यादा गलत. अगर यह हरियाणा में होता तो पब्लिक खुद जवाब दे देती. लेकिन लखनऊ में पवन सिंह के फैन बेस के सामने क्या करती? अब मुझे एहसास हो गया कि भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी”. उन्होंने कहा कि वे हरियाणवी काम से खुश हैं और नई चीजें ट्राई करने का मन था लेकिन इस एक घटना ने सब बदल दिया. शूट के दौरान सब क्लियर था लेकिन इवेंट में असहजता हुई. अंजलि ने अंत में सवाल किया, “अगर आप मेरी जगह होते, तो क्या करते?” यह बयान #MeToo जैसी बहस छेड़ रहा है, जहां महिलाओं की सहमति पर जोर दिया जा रहा है.
कौन हैं अंजलि राघव?

Anjali Raghav का जन्म 6 जून 1992 देश की Delhi में हुआ था… ये हरियाणा की फेमस डांसर, एक्ट्रेस और मॉडल हैं. Anjali ने हरियाणवी म्यूजिक वीडियोज से पहचान बनाई, जैसे ‘हाय रे मेरी मोटो’, ‘गिरे ये आंसू’, ‘चंद्रवाल देखूंगी’. अंजलि 50 से ज्यादा हरियाणवी गाने कर चुकी हैं. बॉलीवुड में ‘तेवर’ फिल्म और ‘कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा’ सीरियल में काम कर चुकी हैं. पंजाब, UP, दिल्ली में Live Shows करती हैं. 2018 से स्टेज पर सक्रिय, Best Female Model Haryana अवॉर्ड जीता. वहीं भोजपुरी में ‘मैडम नाचे नाचे रे तू तो’ और ‘सईया सेवा करे’ जैसे गाने किए हैं.

 
         
         
        