 
                  दिल्ली: आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक की है। इस सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक में राजनाथ सिंह ने सभी को Opration Sindoor की जानकारी दी। सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ की गई सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया। इसी बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक बड़ा बयान दिया है। जो सुर्खियां बटोरी रहा है। किरेन रिजिजू ने कहा है- “ऑपरेशन सिंदूर ongoing प्रोसेस है…. यानि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है ये जारी है।” हालांकि किरेन रिजिजू ने इसके बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी है।

 
         
         
         
         
        