 
                  Firozabad News: फिरोजाबाद में विकास कार्यों को लेकर अनोखा विरोध
Firozabad News Update
Firozabad News: सुहागनगरी फिरोजाबाद में नगर निगम के विकास कार्यों की धीमी रफ्तार को लेकर एक बार फिर पार्षदों ने अनोखा विरोध जताया है। वार्ड नंबर छह की बीजेपी पार्षद ऊषा शंखवार ने अपने क्षेत्र में नाली, खरंजा और पेयजल की समस्याओं को लेकर नगर निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। नाराज पार्षद शनिवार को कटोरा हाथ में लेकर घर-घर पहुंचीं और लोगों से भीख मांगकर विकास कराने की अपील की।
कटोरा लेकर पहुंचीं नगर आयुक्त के पास
पार्षद का कहना है कि जब निगम से अपेक्षित कार्य नहीं हो रहे तो उन्हें मजबूरी में जनता से भीख मांगनी पड़ रही है। जानकारी मिलने पर नगर आयुक्त ऋषि राज ने उन्हें दफ्तर बुलाया। यहां पार्षद ने बाहर कटोरा रखकर नगर आयुक्त से वार्ता की। आयुक्त ने आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर उनके वार्ड में कार्य शुरू कराए जाएंगे।
चोरी हो गया विरोध का कटोरा
वार्ता के बाद जब पार्षद बाहर निकलीं तो देखा कि उनका विरोध का प्रतीक बना कटोरा चोरी हो गया है। इस पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि कटोरा चोरी हो गया है तो अब वह अपनी झोली में भीख मांगेंगी और उस धन से अपने वार्ड का विकास कार्य कराएंगी।

पहले भी कर चुकी हैं विरोध
इससे पहले पार्षद ऊषा शंखवार अन्य पार्षदों के साथ लखनऊ जाकर मुंडन कराकर विरोध जताने की चेतावनी दे चुकी थीं। हालांकि पुलिस ने उन्हें वहां पहुंचने से पहले ही रोककर वापस फिरोजाबाद भेज दिया था।

पार्षद की चेतावनी
पार्षद ने साफ कहा कि यदि दो दिन में विकास कार्य शुरू नहीं होते तो वह दोबारा भीख मांगने निकलेंगी और जरूरत पड़ी तो अपना मुंडन कराकर भी विरोध दर्ज कराएंगी।
फिरोजाबाद की इस घटना ने नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता अब इंतजार कर रही है कि क्या पार्षद के इस अनोखे विरोध के बाद उनके वार्ड में विकास कार्य शुरू होंगे या फिर यह विवाद और लंबा खिंचेगा।

 
         
         
        