 
                                                      
                                                Scholarship Scam in Shahjahanpur
Scholarship Scam in Shahjahanpur: शिक्षा का मंदिर बना भ्रष्टाचार का अड्डा
स्कॉलरशिप स्कैम (Scholarship Scam in Shahjahanpur)ने प्रदेश की “सब पढ़ें, सब बढ़ें” वाली सोच पर ताला जड़ दिया है। सरकार बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए स्कॉलरशिप भेजती है, लेकिन यहां तो शिक्षा का मंदिर ही लूट का अड्डा बन बैठा। शाहजहांपुर के कलान स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल का कारनामा सुनकर लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं। बच्चों की किताबों के लिए भेजे गए पैसे, स्कूल वाले अपने जेब में डाल गए।
RTE Scholarship Scam in Shahjahanpur: आधार-खाते में लगाया स्कूल का नंबर
Scholarship Scam की शिकायत मुसरिया नगला निवासी कमलेश ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई। उसने बताया कि स्कूल प्रबंधक ने उसके तीन बच्चों – सीटू, दीपक, अभिनय – के साथ-साथ दर्जनों बच्चों के खातों में मोबाइल नंबर बदल डाला। बच्चों के नाम पर स्कॉलरशिप आई और पैसे सीधे प्रबंधक की जेब में चले गए। जांच में पता चला कि करीब 40 खातों में प्रबंधक का नंबर लगाया गया था।
Oxford School Kalana Scam: शिकायत सही निकली
Oxford School Kalana में अब दूध का दूध और पानी का पानी हो चुका है। खंड शिक्षा अधिकारी कलान सतीश चंद्र मिश्रा ने 1 अगस्त 2025 को बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहजहांपुर को अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें शिकायत को सही पाया गया। यानी कमलेश के आरोप सिर्फ हवा-हवाई नहीं थे। यहां बच्चों का हक डकारने का पुख्ता सबूत मिला। सवाल उठता है – जब स्कूल ही बच्चों का हक लूटेगा तो शिक्षा का क्या होगा?
Scholarship Scam in Shahjahanpur: जांच टीम हुई सक्रिय
Scholarship Scam पर कार्रवाई के लिए चार सदस्यीय जांच टीम बनाई गई। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी कलान सतीश चंद्र, खंड शिक्षा अधिकारी मिर्जापुर अरविंद कुमार और जलालाबाद का एक कर्मचारी शामिल था। टीम ने 29 अगस्त को स्कूल जाकर जांच की। वहां कई बिंदुओं की जांच हुई और प्रबंधक से दस्तावेज मांगे गए। अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी जारी है और अगले दिन भी कागज खंगाले जाएंगे।
RTE Scholarship Scam in Shahjahanpur: बच्चों के भविष्य से खिलवाड़
Scholarship Scam ने आम लोगों को झकझोर दिया है। अभिभावक कह रहे हैं – “सरकार बच्चों को पढ़ाने के लिए पैसे भेजती है और स्कूल प्रबंधक वही पैसे खा जाते हैं। अगर शिक्षा ही बिकने लगेगी तो बच्चे क्या सीखेंगे?” सोशल मीडिया पर भी लोग गुस्सा निकाल रहे हैं कि यह स्कूल बच्चों की जिंदगी से खेल रहा है।
Oxford School Kalana Scam: कार्रवाई की तलवार लटक रही
Oxford School Kalana में अब कार्रवाई तय मानी जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी ने साफ कहा है – “अगर प्रबंधक दोषी पाया जाता है तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” यानी स्कूल की अकड़ अब कानून के हथौड़े के नीचे आ सकती है। बच्चे और उनके माता-पिता भी यही चाहते हैं कि दोषियों को जेल भेजा जाए ताकि कोई और स्कूल शिक्षा के नाम पर घोटाले की हिम्मत न करे।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: आर्येंद्र कुमार
📍 लोकेशन: शाहजहांपुर, यूपी
#ScholarshipScam #ShahjahanpurNews #OxfordSchoolScam #RTEScam #ScholarshipFraud #UPEducationScam #KhabrilalDigital

 
         
         
         
        