 
                                                      
                                                Police Action in Firozabad
Police Action in Firozabad: सट्टा माफिया की 38 लाख की संपत्ति जब्त
फिरोजाबाद में पुलिस एक्शन ने (Police Action in Firozabad) ने सट्टा जगत में भूचाल ला दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के आदेश पर रसूलपुर पुलिस ने गैंगस्टर राशिद की कुल 38.02 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर दी। अब तक जो पैसे लोगों की जेब से सट्टे की चरस रगड़कर निकाले गए थे, वो पुलिस ने सील कर दिए। राशिद की किस्मत के दो प्लॉट भी तालेबंद हो गए। अब गली-मोहल्ले के बच्चे कहते घूम रहे हैं – “भैया, अब राशिद का पासा नहीं चलेगा!”
Police Action in Firozabad: दो प्लॉट सील
Gangster Property Seized की कार्रवाई इतनी धारदार रही कि मक्का कॉलोनी का रहने वाला राशिद अपने ही इलाके में मिसाल बन गया – लेकिन उल्टी। पुलिस ने उसके दो आवासीय प्लॉट कुर्क किए। जो प्लॉट कभी रसूख की निशानी माने जाते थे, आज वहां ‘पुलिस कब्जा’ का बोर्ड टंगा है। यह सब अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में हुआ। रसूलपुर पुलिस ने पसीने छूटने लायक कागजी काम पूरा करके गैंगस्टर एक्ट का डंडा चला दिया।
Firozabad Satta Mafia Exposed: 2017 से 2025 तक अपराधों की फेहरिस्त

Satta Mafia Exposed होने के बाद अब जनता खुलकर ताली बजा रही है। पुलिस रिकॉर्ड कहता है कि राशिद पर 2017 से 2025 तक कुल छह मुकदमे दर्ज हैं। इनमें जुआ अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट शामिल है। मतलब, यह जनाब 8 साल से कानून की आंखों में धूल झोंककर ऐश कर रहे थे। सट्टे से कमाए पैसे से प्लॉट खरीदे, और मोहल्ले में “सट्टा किंग” का टैग लगवाया। लेकिन SSP ने इस बार उसके ताज का ही सौदा कर लिया।
Police Action in Firozabad: सट्टे से संपत्ति का साम्राज्य
Rasid Under Public Gambling Act की फाइलों में राशिद का नाम हर बार नए पन्ने पर चढ़ता रहा। सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत भी उस पर कई मामले दर्ज हैं। उसका अपराध तंत्र ऐसा था कि हर बस्ती में उसके ‘नंबर गेम’ चलते थे। आम आदमी का पैसा उड़ाकर यह जनाब कार और प्लॉट खरीद रहे थे। लेकिन पुलिस ने इस बार साफ कह दिया है – “अवैध संपत्ति अब सरकार की तिजोरी में जाएगी।”
Gangsters in Firozabad: धारा 14(1) में कार्रवाई
Gangsters in Firozabad अब एक-एक कर पकड़ में आ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत हुई है। यानी, जो अपराधी बार-बार पकड़े जाएं और फिर भी सुधरें नहीं, उनके घर-द्वार तक सरकार के कब्जे में चले जाते हैं। SSP सौरभ दीक्षित ने साफ कहा है – “आदतन अपराधियों पर कार्रवाई ऐसे ही जारी रहेगी।”
Police Action in Firozabad: अब जनता का तंज
Police Action in Firozabad के बाद आम लोग सोशल मीडिया पर चुटकी ले रहे हैं। किसी ने लिखा – “38 लाख की संपत्ति तो गई, अब राशिद को कोर्ट के चक्कर और खाने की दाल-रोटी गिनने की आदत डालनी होगी।” तो किसी ने कहा – “सट्टा बाजार बंद, अब राशिद की लॉटरी खत्म।” जनता अब चाह रही है कि ऐसे ही और माफियाओं पर बुलडोजर और कुर्की दोनों चलें।

 
         
         
         
        